Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा के जगत फार्म मार्केट में एप्पल कंपनी के नकली मोबाइल कवर और स्पेयर पार्ट्स बेचने वाले पांच दुकानदारों को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है। बीटा-2 कोतवाली पुलिस और एप्पल के अधिकृत प्रतिनिधियों की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में नकली बैक कवर, स्क्रीन गार्ड (मेम्ब्रेन), टच फोल्डर और अन्य मोबाइल पार्ट्स बरामद किए हैं। इस कार्रवाई में पांच अलग-अलग दुकानों से हजारों नकली प्रोडक्ट्स जब्त किए गए। सभी दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट की धारा 63 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
समिता लीगल और पुलिस की संयुक्त रेड, 3,000 से ज्यादा नकली सामान सील
एप्पल की ओर से अधिकृत समिता लीगल कंपनी के प्रबंधक मृणाल अग्रवाल ने बताया कि उन्हें जगत फार्म क्षेत्र में नकली एप्पल प्रोडक्ट्स बेचने की शिकायतें मिली थीं। इस पर वृहस्पतिवार को वे अपने सहयोगी मोहम्मद तौर के साथ ग्राउंड सर्वे करने पहुंचे और कुछ दुकानों में नकली सामान बिकते पाया। पुष्टि के बाद पुलिस को सूचना दी गई और बीटा-2 पुलिस टीम के साथ जगत फार्म में छापेमारी की गई।
पहली रेड इमरान की दुकान स्काईदेव टेलीकॉम पर हुई जहां से 30 नकली आईपैड कवर और 742 मेम्ब्रेन बरामद हुए। इसके बाद ए.आर. कम्युनिकेशन से 525 पीस, विशाल मोबाइल हाउस से 183 पीस, मिनी करोल बाग से 1390 पीस और महादेव टेलीकॉम से 808 पीस नकली माल बरामद हुआ। कुल मिलाकर करीब 3,000 से ज्यादा नकली सामान जब्त किए गए।
कॉपीराइट उल्लंघन में दर्ज हुआ केस, जांच जारी
कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पांचों दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट की धारा 63 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एप्पल कंपनी के प्रोडक्ट्स की नकल करके बेचना गंभीर अपराध है और इस पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। जब्त किए गए सभी प्रोडक्ट्स को कानूनी प्रक्रिया के तहत सील कर थाने भेजा गया है।
ग्राहकों को भी चेतावनी – असली प्रोडक्ट्स ही खरीदें
विशेषज्ञों का कहना है कि नकली मोबाइल एक्सेसरीज न केवल उपभोक्ताओं के पैसे बर्बाद करती हैं, बल्कि उनके डिवाइस को भी नुकसान पहुंचा सकती हैं। एप्पल जैसे ब्रांड के नाम पर बेचे जा रहे फर्जी प्रोडक्ट्स की वजह से ग्राहकों को नुकसान का सामना करना पड़ता है। पुलिस और कंपनी ने आम जनता से अपील की है कि वे केवल अधिकृत स्टोर या विश्वसनीय ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ही मोबाइल एक्सेसरीज़ खरीदें।