Noida News : नोएडा के फेज एक कोतवाली पुलिस ने फर्जी खनन अधिकारी बनकर लोगों से अवैध वसूली करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अनुपम और राजकुमार उर्फ राजेंद्र के रूप में हुई है। दोनों को नर्सरी सेक्टर 8 के पास से गिरफ्तार किया गया है।
फर्जी खनन अधिकारी बनने की कहानी
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सेक्टर 10 नोएडा में बेसमेंट खुदाई का काम चल रहा था। उन्होंने खुद को खनन विभाग का अधिकारी बताकर ठेकेदार से धोखाधड़ी से करीब 3 लाख रुपये वसूल किए थे। हालांकि, पुलिस को केवल 50 हजार रुपये ही बरामद हुए हैं। यह भी आशंका जताई गई है कि आरोपी पूर्व में भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
मेरठ का साथी
अनुपम का साथी राजकुमार मेरठ के सतवई गांव का निवासी है। दोनों मिलकर पिछले कुछ दिनों से ठगी का धंधा संचालित कर रहे थे। आरोपी काले रंग की स्कार्पियो में सवार होकर साइट पर जाते थे और खुद को खनन अधिकारी बताते थे।
पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है ताकि अन्य संभावित आरोपियों का भी पता लगाया जा सके।