Noida News / Bharatiya Talk News: नोएडा के सेक्टर 49 कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे शातिर युवक को गिरफ्तार किया है जो खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों पर रौब झाड़ता था। आरोपी के कब्जे से फर्जी पुलिस आईडी कार्ड, दो फर्जी नेम प्लेट और पुलिस की एक वर्दी बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
मेरठ निवासी है फर्जी पुलिसवाला
पुलिस गिरफ्त में आए इस फर्जी पुलिसकर्मी की पहचान संदीप भाटी के रूप में हुई है। संदीप मूल रूप से मेरठ जिले के दौराला थाना क्षेत्र स्थित बहादुरगढ़ गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। वह नोएडा में घूम-घूमकर लोगों पर पुलिसकर्मी होने का धौंस जमाता था।
वर्दी पहनकर रोडवेज में मुफ्त सफर
पूछताछ में यह भी बात सामने आई है कि आरोपी संदीप भाटी पुलिस की वर्दी का रौब दिखाकर रोडवेज की बसों में बिना किराया दिए सफर करता था। वह मेरठ से नोएडा भी बस में सवार होकर ही आया था और इस दौरान भी उसने किराया नहीं दिया था।
पुलिस ने की कार्रवाई
सेक्टर 49 कोतवाली पुलिस को इस फर्जी पुलिसकर्मी के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर उसे धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से पुलिस से संबंधित फर्जी दस्तावेज और वर्दी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।