Greater Noida / भारतीय टॉक न्यूज़: उत्तर प्रदेश एसटीएफ (UP STF) की नोएडा यूनिट ने एक ऐसे शातिर महाठग को गिरफ्तार किया है, जिसकी कहानी किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं है। खुद को देश की खुफिया एजेंसी ‘रॉ’ (RAW) का वरिष्ठ अधिकारी बताकर इस शख्स ने न सिर्फ आम लोगों को ठगा, बल्कि एक महिला जज (न्यायाधीश) को भी अपने प्रेम जाल में फंसाकर उनसे शादी रचा ली।
शातिर ठग का असली चेहरा
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुनीत कुमार निवासी अजोई, थाना भगवानपुर, जिला वैशाली (बिहार) के रूप में हुई है। एसटीएफ के अधिकारियों के मुताबिक, सुनीत कुमार एक बेहद शातिर किस्म का जालसाज है। वह कभी खुद को रॉ का खुफिया अधिकारी बताता था, तो कभी आर्मी का मेजर बनकर लोगों पर रौब जमाता था। उसकी पर्सनालिटी और बातचीत के तरीके से अच्छे-अच्छे लोग धोखा खा जाते थे।

महिला जज भी नहीं पहचान पाईं असली चेहरा
इस पूरे मामले का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि आरोपी ने बिहार के छपरा में तैनात एक महिला जज को भी अपने झूठ का शिकार बनाया। उसने खुद को गृह मंत्रालय और खुफिया विभाग का बड़ा अधिकारी बताकर महिला जज से नजदीकियाँ बढ़ाईं और फिर उनसे शादी कर ली।

हैरानी की बात यह है कि जब एसटीएफ ने गिरफ्तारी के बाद उसकी पत्नी (महिला जज) से फोन पर संपर्क किया, तब भी उन्हें यही पता था कि उनके पति गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) में एक सीक्रेट मिशन पर कार्यरत हैं। आरोपी ने अपनी पत्नी को पूरी तरह अंधेरे में रखा हुआ था।
फर्जी दस्तावेजों का जखीरा बरामद
एसटीएफ ने जब आरोपी की तलाशी ली, तो उसके पास से बरामद सामान देखकर अधिकारी भी दंग रह गए। उसके पास से बरामदगी की सूची इस बात का सबूत है कि वह बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा कर रहा था:
🔸 पहचान पत्र: 2 आधार कार्ड, 3 वोटर आईडी कार्ड (अलग-अलग नामों से)।
🔸बैंकिंग दस्तावेज: 20 विभिन्न बैंकों की चेकबुक, 8 डेबिट और क्रेडिट कार्ड, 5 पैन कार्ड।
🔸अन्य दस्तावेज: 17 अलग-अलग नामों के रेंट एग्रीमेंट और 2 फर्जी आईडी कार्ड (रॉ/आर्मी से संबंधित)।
ऐसे चढ़ा हत्थे
पुलिस को काफी समय से इनपुट मिल रहा था कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति खुफिया अधिकारी बनकर घूम रहा है। एसटीएफ नोएडा यूनिट ने जाल बिछाया और पुख्ता जानकारी मिलने पर उसे दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह अपनी झूठी पहचान का इस्तेमाल कर लोगों से पैसे ठगने और अपना प्रभाव जमाने के लिए करता था। फिलहाल पुलिस उससे यह उगलवाने में जुटी है कि उसने अब तक कितने लोगों को शिकार बनाया है।

