Dadri News :ग्रेटर नोएडा में दादरी थाना क्षेत्र के दतावली गाँवों में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां परिवार के सदस्यों के बीच नाली के पानी की निकासी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि फावड़े से हमला कर दिया गया। इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।
शिकायत दर्ज
पीड़ित रोहित पुत्र रमेश भाटी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 23 अक्टूबर की शाम को उनके पिता रमेश भाटी, उनके भाई रोहित भाटी, सुमित और मां श्रीमती कृष्णा देवी नाली से पानी की निकासी को लेकर अपने ताऊजी से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान उनके ताऊ रिशिपाल और उनके परिवार के लोग दिनेश, रिंकू, सोनू, निशु और निशु की मां ने उनके पिता और परिवार के लोगों पर हमला कर दिया।
हमले में हुआ प्रयोग –फावड़ा बना हथियार
आरोपियों ने फावड़े से हमला कर रमेश भाटी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना से पूरे परिवार में हड़कंप मच गया।
पुलिस जांच में जुटी
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।