Greater Noida News : सरकार ने एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर फार एग्रीकल्चर) योजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने का निर्णय लिया है। इसके लिए जिले में विशेष कैंप लगाए जाएंगे, जो गांव-गांव में आयोजित किए जाएंगे। यह विशेष अभियान 31 दिसंबर 2024 तक चलेगा। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि कृषि विभाग के अधिकारियों को कैंप लगाने के लिए आदेश दे दिए गए हैं।
कैंप की तारीखें और स्थान
- 2 दिसंबर 2024: तहसील दादरी और सदर के विभिन्न गांवों में कैंप आयोजित किए जाएंगे।
- 3 दिसंबर 2024: तहसील दादरी, सदर और जेवर के विभिन्न गांवों में कैंप आयोजित किए जाएंगे।
2 दिसंबर को कैंप का आयोजन
उप कृषि निदेशक गौतमबुद्ध नगर, राजीव कुमार ने बताया कि 02 दिसंबर 2024 को तहसील दादरी के कई गांवों में कैंप आयोजित किए जाएंगे। इनमें ग्राम मायचा, दादुपुर खटाना, बिसाहडा, रानौली लतीफपुर, असगरपुर जागीर, बढ़पुरा, रोजा याकुबपुर, दतावली, दुरयाई, भोगपुर, सैंथली, दयानगर, ततारपुर, बादलपुर, मुठियानी, सुनपुरा सोहनपुर, अजायबपुर एवं तहसील सदर के ग्राम लड़पुरा, फजायलपुर, देवटा, लतीफपुर बांगर, दोस्तपुर मंगरौली खादर, मुतैना, कोण्डली बांगर, समसपुर, तालडा, नामौली तथा तहसील जेवर के ग्राम गोविन्दगढ़, रसूलपुर इकबेल, रामनेर, बंकापुर, फलैदा बांगर, मंगरौली, मेंहदीपुर खादर, मोहम्मदाबाद खेड़ा शामिल हैं।
3 दिसंबर को कैंप का आयोजन
इसी प्रकार, 03 दिसंबर 2024 को भी तहसील दादरी के कई गांवों में कैंप आयोजित किए जाएंगे। इनमें दादुपुर खटाना, बिसाहडा, रानौली लतीफपुर, असगरपुर जागीर, बढपुरा, रोजा याकुबपुर, दतावली, दुरयाई, भोगपुर, सैंथली, दयानगर, ततारपुर, बादलपुर, मुठियानी, सुनपुरा सोहनपुर, अजायबपुर एवं तहसील सदर के ग्राम लड़पुरा, फजायलपुर, देवटा, लतीफपुर बांगर, गिरधरपुर, मुतैना, कोण्डली बांगर, समसपुर, तालडा, नामौली तथा तहसील जेवर के ग्राम शमशमनगर, रसूलपुर इकबल, रामनेर, करौली खादर, फलैदा बांगर, मंगरौली, मेंहदीपुर खादर, मोहम्मदाबाद खेडा शामिल हैं।
फार्मर रजिस्ट्री का महत्व
आगे से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री का होना अनिवार्य होगा। राजीव कुमार ने बताया कि किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए भी फार्मर रजिस्ट्री का होना आवश्यक है। सभी कृषक अपने आधार, खतौनी एवं मोबाइल नंबर के साथ उक्त दिवसों में आयोजित होने वाले कैंप में हिस्सा लें और अधिक से अधिक संख्या में फार्मर रजिस्ट्री कराएं।
- कैंप में किसानों की आधार कार्ड, खतौनी और अन्य आवश्यक जानकारी के आधार पर फार्मर रजिस्ट्री तैयार की जाएगी।
- फार्मर रजिस्ट्री होने से किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा।
इस विशेष अभियान का लाभ उठाकर किसान अपनी पहचान को सुनिश्चित कर सकते हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।