Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र के डेरी मच्छा गांव में एक महिला प्रॉपर्टी डीलर के साथ दबंगों ने गाली-गलौज की। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जब उसने इसका विरोध किया, तो एक युवक ने अश्लील हरकत करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच जारी है।
पीड़िता की शिकायत
प्रताप विहार, गाजियाबाद की निवासी महिला ने बताया कि वह पेशे से प्रॉपर्टी डीलर हैं और डेरी मच्छा गांव में “मैसर्स खाटुश्याम एसोसिएट” के नाम से कार्यालय चलाती हैं। उन्होंने 1 मार्च 2024 को गांव बादलपुर के नवीस, समीर, प्रिंस और मुनेश से साढ़े पांच बीघा जमीन का सौदा किया था। सौदे के अनुसार, उन्होंने 20 प्रतिशत राशि पहले ही चुका दी थी और शेष राशि रजिस्ट्री के समय देनी थी।
विवाद की शुरुआत
18 अगस्त को जब पीड़िता ने देखा कि आरोपी उसकी खरीदी हुई जमीन पर मिट्टी डालकर सड़क बना रहे हैं, तो उसने इसका विरोध किया। इस पर आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज की और अश्लील हरकतें कीं। जब पीड़िता ने उनकी वीडियो बनाने की कोशिश की, तो आरोपी समीर ने अपने कपड़े उतारकर उसे प्राइवेट पार्ट दिखाया और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस की कार्रवाई
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर समीर, नवीश, प्रिंस और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।