Greater Noida / भारतीय टॉक न्यूज: गौतमबुद्ध नगर के सूरजपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस और बदमाशों के बीच ताबड़तोड़ मुठभेड़ हुई। यह घटना मोजर बीयर गोल चक्कर के पास घटी, जहां पुलिस वाहनों की रूटीन चेकिंग कर रही थी। तभी एक होंडा बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति वहां पहुंचे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान दिलशाद उर्फ इरशाद के रूप में हुई है, जो गाजियाबाद के असालतपुर निवासी है। वहीं, दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान अशरफ के रूप में हुई है, जो गाजियाबाद के नाहल इलाके का रहने वाला है।
चोरी की बाइक और हथियार बरामद
पुलिस ने बदमाशों के पास से एक अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस और चोरी की होंडा बाइक बरामद की है। इसके अलावा, उनकी निशानदेही पर चोरी की गई एक कटी हुई नीली अपाचे बाइक और चार मोटरसाइकिल के पार्ट्स भी पुलिस को मिले हैं।
बदमाशों का आपराधिक इतिहास
पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला है कि घायल बदमाश दिलशाद के खिलाफ गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न थानों में 17 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस अब उनके अन्य आपराधिक मामलों की जांच कर रही है।