बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी

Firing at actress Disha Patni's house in Bareilly, gangster Goldie Brar took responsibility

Bharatiya Talk
2 Min Read
बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी

Bareilly Uttar Pradesh / भारतीय टॉक न्यूज़ (संवाददाता) : बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर गुरुवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। इस हमले की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग ने ली है ।गैंग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा किया है कि यह हमला हिंदू संतों के अपमान का बदला लेने के लिए किया गया है।

घटना बरेली के पॉश इलाके सिविल लाइंस की है, जहां दिशा पाटनी के पिता और सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक (डिप्टी एसपी) जगदीश पाटनी रहते हैं । रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 3:30 से 4:30 बजे के बीच बाइक पर आए दो अज्ञात हमलावरों ने घर के मुख्य दरवाजे और दीवार पर चार से पांच राउंड गोलियां चलाईं।इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

 बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी

हमले के बाद, रोहित गोदारा ने एक फेसबुक पोस्ट में इस घटना की जिम्मेदारी ली, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। पोस्ट में लिखा गया था कि यह हमला दिशा पाटनी की बहन, सेना की मेजर खुशबू पाटनी द्वारा कथित तौर पर संत प्रेमानंद जी महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी महाराज पर की गई टिप्पणी के प्रतिशोध में किया गया था। पोस्ट में फिल्म इंडस्ट्री को भी धमकी देते हुए कहा गया, “ये तो बस ट्रेलर था. अगर किसी ने धर्म के खिलाफ अभद्रता की, तो अगली बार किसी को जिंदा नहीं छोड़ेंगे”

इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. सूचना मिलते ही बरेली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पाटनी के आवास पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।हमलावरों की पहचान और धरपकड़ के लिए एसपी सिटी और एसपी क्राइम के नेतृत्व में एसओजी और सर्विलांस सहित पांच टीमें गठित की गई हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *