Noida News : नोएडा में शनिवार रात को चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिन्होंने एक गाड़ी पर चढ़कर सार्वजनिक स्थान पर नृत्य किया और शोर शराबा किया। इस घटना की सूचना मिलने पर थाना सेक्टर-20 की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और युवकों को पकड़ लिया।
नोएडा
हाथ में शराब की बोतल और तेज साउंड के साथ गाडी गेट खोल बजाए जा रहे गाने कार पर खड़े हो कर युवक लगा रहा ठुमके आधी रात में जमकर शराब के नशे में तीनों युवक पोश इलाके में मचा है उत्पात सेक्टर 31 का पोश स्थानीय इलाका लोग है परेशान#VideoViral @Uppolice@CP_Noida pic.twitter.com/zW7P3l7ya9— आपकी खबर पर आपकी नजर (@MukulReporter) August 4, 2024
गिरफ्तार युवकों की पहचान
गिरफ्तार किए गए युवकों में शामिल हैं:
1. हर्ष पांडे (25 वर्ष), निवासी छतनाग रोड, प्रयागराज
2. शिव गौतम (27 वर्ष), निवासी आशियाना वुडलैंड, जमशेदपुर, झारखंड
3. कासिम (25 वर्ष), निवासी मांगो प्रहलाद नगर, ईस्ट सिंहभूम, झारखंड
4. आनंद (25 वर्ष), निवासी ग्राम बीहड़, बेगूसराय, बिहार
कानूनी कार्रवाई और वाहन सीज
पुलिस ने इन युवकों के खिलाफ धारा 170/126/135 बी0एन0एस के तहत कार्रवाई की है। इसके साथ ही, घटना में प्रयुक्त गाड़ी, जो कि सियाज रजिस्ट्रेशन नंबर एचआर 26 डी.ई 2368 थी, को भी सीज कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अन्य वैधानिक कार्रवाई भी की जा रही है।