जेवर एयरपोर्ट के पास प्लॉट बेचने धोखाधड़ी: 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Fraud in selling plot near Jewar Airport: Criminal with a bounty of 25 thousand arrested

Partap Singh Nagar
2 Min Read
जेवर एयरपोर्ट के पास प्लॉट बेचने धोखाधड़ी: 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Greater Noida / भारतीय टॉक न्यूज़: गौतमबुद्धनगर पुलिस की अपराध शाखा के अनुसार, 6 दिसंबर को थाना सेक्टर-63 में गौरव और अन्य लोगों की शिकायत पर सचिन भाटी और 15 अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि इन लोगों ने जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन दिखाकर उन्हें विश्वास में लिया और फिर जमीन के फर्जी और कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी की। आरोपियों ने न तो जमीन दी और न ही पैसे वापस किए, बल्कि पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इस संबंध में मु0अ0सं0 569/2023 धारा 420/406/467/468/471/120बी/506/34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया था।

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार:

अपराध शाखा नोएडा पुलिस टीम ने 15 अप्रैल, 2025 को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इस मामले में वांछित अभियुक्त शाकीर पुत्र अख्तर को ग्राम भाईपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर यमुना एक्सप्रेस-वे अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा/अपराध, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

धोखाधड़ी का तरीका:

गिरफ्तार अभियुक्त शाकीर ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन दिखाकर शिकायतकर्ता और उसके साथियों को विश्वास में लिया। इसके बाद फर्जी और कूटरचित दस्तावेज तैयार कर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया। इस मामले में नामजद और विवेचना के दौरान सामने आए कुल 22 आरोपियों के खिलाफ अब तक कार्रवाई की जा चुकी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

🔸 नाम: शाकीर पुत्र अख्तर

🔸 निवासी: ग्राम महेंदीपुर, थाना रबुपुरा, जिला गौतमबुद्धनगर

🔸आयु: 26 वर्ष

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!