Greater Noida News : कासना कोतवाली क्षेत्र में लिफ्ट लगाने के नाम पर एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने एक कपड़ा बनाने वाली कंपनी से लिफ्ट लगाने का ठेका लेकर लाखों रुपये ठग लिए। कंपनी के एचआर मैनेजर ने इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कंपनी और ठग के बीच समझौता:
पुलिस के अनुसार, हेमंत कुमार नामक व्यक्ति, जो साइड 5 स्थित एक कपड़ा कंपनी में एचआर मैनेजर हैं, ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनकी कंपनी में लिफ्ट लगानी थी, जिसके लिए अमित चौधरी नामक एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया। अमित ने बताया कि उनकी फरीदाबाद, हरियाणा में लिफ्ट बनाने की कंपनी है। दोनों पक्षों में 13 लाख 84 हजार 140 रुपये में लिफ्ट लगाने का सौदा तय हुआ।
एडवांस पेमेंट और काम की शुरुआत:
समझौते के अनुसार, कंपनी ने 24 मार्च 2023 को अमित चौधरी को 50 प्रतिशत एडवांस के रूप में 5 लाख 86 हजार 500 रुपये ट्रांसफर कर दिए। अमित ने 10 दिन तक काम भी किया, लेकिन उसके बाद काम रोक दिया।
अतिरिक्त भुगतान और धोखाधड़ी:
कंपनी के बार-बार निवेदन करने पर अमित 31 मई 2023 को कंपनी में आए और बताया कि उनके पास पैसे नहीं हैं। कंपनी ने उनके आग्रह पर फिर से ढाई लाख रुपये उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए। कुल मिलाकर, कंपनी ने अमित को 8 लाख 36 हजार 500 रुपये दे दिए, लेकिन इसके बावजूद अमित ने लिफ्ट नहीं लगाई और धोखाधड़ी कर कंपनी की रकम हड़प ली।
पुलिस कार्रवाई:
कंपनी के एचआर मैनेजर हेमंत कुमार की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। अमित चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।