Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: नोएडा के सेक्टर-76 की रहने वाली एक युवती के साथ शादी में धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती के परिवार ने उसकी शादी पर्थला खंजरपुर गांव निवासी कमल यादव के साथ तय की थी। इसी वर्ष 18 फरवरी को धूमधाम से शादी संपन्न हुई। दुल्हन के पिता ने अपनी बेटी की खुशियों के लिए जमीन बेचकर शादी में लगभग दो करोड़ रुपये खर्च किए। आरोप है कि दहेज के रूप में 41 लाख रुपये नकद और पूर्वजों का 70 तोला सोना भी दिया गया था। लेकिन शादी के बाद जब दुल्हन अपनी ससुराल पर्थला खंजरपुर पहुंची, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसे पता चला कि उसका पति कमल यादव पहले से ही शादीशुदा है और यह बात उससे तथा उसके परिवार से छिपाई गई थी।
विरोध करने पर मारपीट और अतिरिक्त दहेज की मांग
जब दुल्हन ने इस धोखे का विरोध किया तो आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने उसके साथ न केवल मारपीट की, बल्कि उसकी हत्या का भी प्रयास किया। पीड़िता का यह भी कहना है कि सच्चाई सामने आने के बाद भी ससुराल वाले संतुष्ट नहीं हुए और अतिरिक्त दहेज के रूप में एक फॉर्च्यूनर कार और एक फ्लैट की मांग करने लगे।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना की जानकारी मिलने पर जब दुल्हन के घरवाले मौके पर पहुंचे तो ससुराल पक्ष के लोग वहां से भाग खड़े हुए। इसके बाद पीड़िता ने सेक्टर-113 थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता के पति कमल यादव, ससुर संजय यादव, सास, देवर कुलदीप तथा कपिल, चाचा लोकेश, पिंटू, टीटू और दादा प्रह्लाद यादव समेत कुल नौ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
मामले के मुख्य आरोपी:
कमल यादव (पति), संजय यादव (ससुर) , सास, कुलदीप (देवर), कपिल (देवर), लोकेश (चाचा) , पिंटू (चाचा) , टीटू (चाचा), प्रह्लाद यादव (दादा)