Greater Noida : नए साल का स्वागत लोगों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ किया। देर रात तक चली पार्टियों में लोगों ने जमकर जश्न मनाया और एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दीं। इस जश्न में शराब का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा, क्योंकि लोगों ने जमकर शराब की खरीदारी की और जाम छलकाए।
आबकारी विभाग भी रह गया दंग
नए साल के जश्न के लिए हुई शराब की बिक्री ने आबकारी विभाग को भी चौंका दिया। जांच में सामने आया है कि लोगों ने नए साल के जश्न के लिए लगभग 9 करोड़ रुपये की शराब खरीदी। इस जोरदार बिक्री से सरकार को राजस्व का भारी लाभ हुआ, वहीं लोगों की जेब भी थोड़ी ढीली हुई।
लाल परी का जादू
जिले में शराब पार्टी करने के लिए लगभग 85 लोगों ने आधिकारिक अनुमति ली थी। इसके अलावा, बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी थे जिन्होंने अपने घरों पर ही दोस्तों और परिवार के साथ शराब पीकर नए साल का स्वागत किया। इस बार “लाल परी” यानि देशी शराब का भी जादू खूब चला।
बिक्री का आंकड़ा दो गुना से अधिक
आमतौर पर जिले में एक दिन में लगभग 4 करोड़ रुपये की शराब बिकती है। लेकिन, नए साल के मौके पर यह आंकड़ा दो गुना से भी अधिक बढ़कर 9 करोड़ रुपये तक पहुँच गया। इस 9 करोड़ रुपये की कुल बिक्री में से लगभग 3 करोड़ रुपये की देशी शराब और लगभग 6 करोड़ रुपये की अंग्रेजी शराब शामिल है।
आबकारी अधिकारी का बयान
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि नए साल पर लगभग 9 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई है, जो कि पिछले वर्षों के मुकाबले काफी अधिक है।