जेवर में गैंगस्टर कुशलपाल उर्फ पोपी की 34.5 लाख की संपत्ति जब्त , पत्नी के नाम था मकान और प्लॉट, पुलिस ने किया जब्त

Gangster Kushalpal alias Poppy's property worth Rs 34.5 lakh seized in Jewar, house and plot were in his wife's name, police seized it

Partap Singh Nagar
2 Min Read
जेवर में गैंगस्टर कुशलपाल उर्फ पोपी की 34.5 लाख की संपत्ति जब्त , पत्नी के नाम था मकान और प्लॉट, पुलिस ने किया जब्त


Greater Noida News :
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करते हुए गैंगस्टर कुशलपाल उर्फ पोपी (Gangster Kushalpal alias Poppy’s)की 34.5 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है। यह कार्रवाई थाना रबुपूरा पुलिस ने की है और इसका उद्देश्य अपराधियों की आर्थिक कमर तोड़ना है, ताकि अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

इस जब्ती की कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया।

जेवर में हुई कार्रवाई

पुलिस टीम ने यह कार्रवाई शुक्रवार शाम को जेवर कस्बे में की। इस कार्रवाई में एक 84 मीटर का मकान और 189.62 मीटर का प्लॉट जब्त किया गया। यह संपत्ति गैंगस्टर की पत्नी सीमा के नाम पर दर्ज थी।

कुशलपाल है गैंग लीडर

जेवर के एसीपी सार्थक सेंगर ने बताया कि कुशलपाल एक कुख्यात गैंग का लीडर है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। कुशलपाल लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था और उसने अवैध तरीके से यह संपत्ति अर्जित की थी।

गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई

यह जब्तीकरण की कार्रवाई पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर के आदेश पर धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है। कुशलपाल पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी के नाम पर मकान और प्लॉट गैरकानूनी तरीके से हासिल किए थे। इन संपत्तियों का बाजार मूल्य 34 लाख 82 हजार रुपये है।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!