गौतमबुद्ध नगर: 12वीं पास युवती निकली लूट गैंग की मास्टरमाइंड, 9 गिरफ्तार, करोड़ों का माल बरामद

Gautam Buddha Nagar: 12th pass girl turns out to be the mastermind of a robbery gang, 9 arrested, goods worth crores recovered

Partap Singh Nagar
3 Min Read
गौतमबुद्ध नगर: 12वीं पास युवती निकली लूट गैंग की मास्टरमाइंड, 9 गिरफ्तार, करोड़ों का माल बरामद

Greater Noida News/ BharatiyaTalk News:  नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने एक बड़े लूट गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस गिरोह की मास्टरमाइंड कोई शातिर अपराधी नहीं, बल्कि 12वीं पास एक 19 साल की युवती है। पुलिस ने इस मामले में मास्टरमाइंड युवती समेत कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लूटा गया माल, घटना में इस्तेमाल गाड़ियां और अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।

क्या है पूरा मामला?

डीसीपी सेंट्रल नोएडा, शक्तिमोहन अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 जून, 2025 को बिसरख थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को निशाना बनाया गया था। इस ट्रॉली पर लगभग ₹5 लाख की कीमत का 8,810 किलोग्राम लोहा लदा हुआ था, जिसे अज्ञात बदमाशों ने लूट लिया था। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने तत्काल जांच के लिए कई टीमों का गठन किया।

सीसीटीवी और सर्विलांस से खुला राज

पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए स्थानीय खुफिया जानकारी, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया। जांच के दौरान पुलिस ने लूट में इस्तेमाल की गई दो स्कॉर्पियो कारों की पहचान कर ली। इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने 19 जून को रोजा जलालपुर इलाके से 9 अभियुक्तों को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्तों में तनु शर्मा, सिमरन, सोम सिंह उर्फ सोनू, पंकज कुमार गुप्ता, मुकेश, हैप्पी, लक्की, अरुण और अंशू शामिल हैं।

मास्टरमाइंड तनु और लूट की साजिश

पुलिस पूछताछ में जो कहानी सामने आई, वह किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं है। इस पूरी साजिश की मुख्य कर्ताधर्ता 19 वर्षीय तनु शर्मा है, जो अपने पिता की मृत्यु के बाद ग्रेटर नोएडा में उनके धर्मकांटे (तौल केंद्र) का संचालन करती थी। तनु ने अपने साथियों के साथ मिलकर 10-12 दिन पहले इस लूट की योजना बनाई थी। योजना के अनुसार, 11 जून को गिरोह ने गाजियाबाद से सूरजपुर जा रहे लोहे से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली को मिलक लच्छी गांव के पास अपनी स्कॉर्पियो कारों से रोक लिया। उन्होंने चालक को बंधक बनाया, ट्रॉली को एक सुनसान जगह पर ले गए और सारा लोहा एक ट्रक में लादकर फरार हो गए।

भारी मात्रा में माल बरामद

गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गई ट्रैक्टर-ट्रॉली, लगभग 5 टन लोहा (चैनल और पत्ती), लूट के ₹70,000 नकद, वारदात में इस्तेमाल दो स्कॉर्पियो कारें और एक ट्रक बरामद किया है। इसके अतिरिक्त, एक अभियुक्त सोम सिंह के पास से एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी मिले हैं। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त सोम सिंह का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *