गौतम बुद्ध नगर बजरंग दल को मिला नया नेतृत्व, फतह नागर बने जिला संयोजक

Gautam Buddha Nagar Bajrang Dal gets new leadership, Fateh Nagar becomes district coordinator

Partap Singh Nagar
2 Min Read
गौतम बुद्ध नगर बजरंग दल को मिला नया नेतृत्व, फतह नागर बने जिला संयोजक

 

Greater Noida News/भारतीय टॉक न्यूज़: धामपुर, बिजनौर | विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) मेरठ प्रांत की महत्वपूर्ण बैठक में गौतम बुद्ध नगर जिले के लिए बजरंग दल के नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई है। फतह नागर को जिले का नया संयोजक नियुक्त किया गया है, जबकि विवेक राजपूत को जिला मंत्री का दायित्व सौंपा गया है। यह घोषणा धामपुर के सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय बैठक के दौरान की गई।

यह बैठक 2 और 3 अगस्त, 2025 को संपन्न हुई, जिसमें विहिप मेरठ प्रांत के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मार्गदर्शन किया। इनमें कोटेश्वर जी, श्री दिनेश उपाध्याय जी और प्रांत मंत्री राजकुमार डूंगर जी शामिल थे। बैठक में प्रांत के विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भाग लिया, जहाँ संगठन के विस्तार और भविष्य की गतिविधियों पर गहन चर्चा की गई।

बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद की युवा शाखा के रूप में, युवाओं में देशभक्ति, धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य करता है। संगठन की प्रमुख गतिविधियों में गौ-रक्षा, सामाजिक सेवा, मंदिरों की सुरक्षा और “लव जिहाद” जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अभियान चलाना शामिल है।

फतह नागर पर अब गौतम बुद्ध नगर में बजरंग दल के कार्यों को गति देने की पूरी जिम्मेदारी होगी। संगठन ने विश्वास जताया है कि उनके नेतृत्व में जिले में बजरंग दल और अधिक सक्रियता, मजबूती और संगठन के साथ सामाजिक हितों के लिए काम करेगा। इस नई नियुक्ति को गौतम बुद्ध नगर में संगठन को नई ऊर्जा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *