गौतम बुद्ध नगर:  हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान ने किया गौतमबुद्ध नगर जिला कोर्ट का निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश, किया वृक्षारोपण

Gautam Buddha Nagar: High Court Justice Rajesh Singh Chauhan inspected Gautam Buddha Nagar District Court, gave strict instructions, planted a tree.

Partap Singh Nagar
2 Min Read
गौतम बुद्ध नगर:  हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान ने किया गौतमबुद्ध नगर जिला कोर्ट का निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश, किया वृक्षारोपण

 

 

गौतम बुद्ध नगर, भारतीय टॉक न्यूज़ ,19 जुलाई: इलाहाबाद उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति एवं गौतम बुद्ध नगर के प्रशासनिक न्यायमूर्ति श्री राजेश सिंह चौहान ने शनिवार को जिला न्यायालय परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनका स्वागत जिला जज मलखान सिंह, पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं अन्य वरिष्ठ न्यायिक अधिकारियों द्वारा किया गया।

निरीक्षण के दौरान माननीय न्यायमूर्ति ने नवनिर्मित परिवार न्यायालय भवन का गहन अवलोकन करते हुए निर्माण कार्य में संलग्न एजेंसी को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कोर्ट रूम, प्रशासनिक ब्लॉक्स एवं परिसर के अन्य हिस्सों का भी निरीक्षण कर प्रभावी कार्य व्यवस्था बनाए रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को सख्त और स्पष्ट निर्देश दिए।

इसके पश्चात न्यायमूर्ति श्री चौहान ने एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें न्यायिक, प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों सहित जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में न्याय व्यवस्था को अधिक पारदर्शी, सुलभ और जनहितकारी बनाने के लिए महत्वपूर्ण चर्चा एवं निर्देश दिए गए।

कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए दीवानी न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिला बार एसोसिएशन एवं न्यायिक परिवार के समस्त सदस्यगण, वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। इस आयोजन को सूचना विभाग, गौतम बुद्ध नगर के सौजन्य से संपन्न किया गया।

 

 

 

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *