Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़: जनसामान्य की समस्याओं के त्वरित और प्रभावी निस्तारण के उद्देश्य से शनिवार, 19 अप्रैल 2025 को जनपद गौतमबुद्ध नगर की तीनों तहसीलों – दादरी, जेवर और सदर – में ‘तहसील संपूर्ण समाधान दिवस’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 94 शिकायतें दर्ज की गईं, हालांकि विभागीय अधिकारियों द्वारा मौके पर केवल 8 शिकायतों का ही समाधान किया जा सका। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को समयबद्ध निस्तारण हेतु प्रेषित कर दिया गया है।
जेवर तहसील: डीएम ने सुनी समस्याएं, दिए कड़े निर्देश
जेवर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता स्वयं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने की। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके जल्द समाधान का आश्वासन दिया। जेवर में कुल 20 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से राजस्व, पुलिस, विकास आदि विभिन्न विभागों से संबंधित मामले शामिल थे। अधिकारियों ने मौके पर 1 शिकायत का तत्काल निस्तारण किया। इस अवसर पर डीएम वर्मा ने उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जनता की शिकायतों के निस्तारण को लेकर अत्यंत गंभीर है, इसलिए सभी अधिकारी प्राप्त शिकायतों पर पूरी गंभीरता और तत्परता से कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने मौके पर जाकर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने और संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन अपडेट करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, नायब तहसीलदार जेवर समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
दादरी तहसील: एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में सर्वाधिक शिकायतें दर्ज
दादरी तहसील में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मंगलेश दुबे की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। यहां तीनों तहसीलों में सर्वाधिक 71 शिकायतें दर्ज की गईं। इन शिकायतों में भूमि विवाद, अतिक्रमण, पेंशन, राशन कार्ड आदि से जुड़े मामले प्रमुख थे। अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर ही 6 शिकायतों का निस्तारण कराया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को जांच और आवश्यक कार्रवाई के लिए सौंपा गया है।
सदर तहसील: एडीएम (भू./अ.) ने सुनी फरियाद
सदर तहसील (नोएडा) में अपर जिलाधिकारी (भूमि अर्जन) बच्चू सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस संपन्न हुआ। यहां अपेक्षाकृत कम, कुल 3 शिकायतें ही दर्ज हुईं। अधिकारियों ने मौके पर 1 शिकायत का निस्तारण सुनिश्चित किया। बाकी शिकायतों को अग्रिम कार्रवाई हेतु संबंधित अधिकारियों को भेजा गया।
त्वरित निस्तारण का लक्ष्य, अधिकांश शिकायतें लंबित
तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं को एक ही स्थान पर सुनकर उनका जल्द से जल्द निस्तारण करना है। हालांकि, आज के आयोजन में कुल 94 दर्ज शिकायतों में से केवल 8 का ही मौके पर समाधान हो पाया, जो दर्शाता है कि अधिकांश शिकायतों की प्रकृति ऐसी थी जिनके निस्तारण के लिए जांच और स्थलीय निरीक्षण की आवश्यकता है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि इन लंबित 86 शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर और निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।