Greater Noida / भारतीय टॉक न्यूज़ (संवाददाता) : आगामी चुनावों की पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में, जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सूरजपुर स्थित ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत एक नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य मशीनों की सुरक्षा का आकलन करना है।
निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने वेयरहाउस की सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं का गहनता से जायजा लिया।
सुरक्षा सील और सीसीटीवी पाए गए दुरुस्त
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने सबसे पहले वेयरहाउस के मुख्य द्वार और तालों पर लगी सील की बारीकी से जांच की। जांच में सभी सीलें पूरी तरह से सही और सुरक्षित (intact) पाई गईं। इसके बाद, उन्होंने वेयरहाउस की निगरानी के लिए स्थापित सीसीटीवी कैमरा सिस्टम का अवलोकन किया। उन्होंने पाया कि सभी कैमरे पूर्णतया क्रियाशील थे और वेयरहाउस के अंदर और बाहर के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को कवर कर रहे थे।

भौतिक सुरक्षा भी संतोषजनक
सीसीटीवी के अलावा, वेयरहाउस की भौतिक सुरक्षा जैसे खिड़कियों और रोशनदानों की स्थिति का भी निरीक्षण किया गया। डीएम ने इन सभी व्यवस्थाओं को भी मानकों के अनुरूप और संतोषजनक पाया।
सुरक्षाकर्मियों को सख्त निर्देश
निरीक्षण के अंत में, जिलाधिकारी ने वेयरहाउस की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीनों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को हर समय सुदृढ़ और चाक-चौबंद रखने का निर्देश दिया।
इस मासिक निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार तथा जिला निर्वाचन कार्यालय के अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। समग्र निरीक्षण में, ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस की सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह संतोषजनक पाई गईं।


