श्रावण मास के लिए गौतमबुद्धनगर पुलिस की कांवड़ यात्रा पर चाक-चौबंद तैयारी, कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में कांवड़ सेल गठित

Gautam Buddha Nagar Police has made elaborate preparations for the Kanwar Yatra for the month of Shravan. Kanwar Cell has been formed under the leadership of Commissioner Laxmi Singh.

Partap Singh Nagar
3 Min Read
श्रावण मास के लिए गौतमबुद्धनगर पुलिस की कांवड़ यात्रा पर चाक-चौबंद तैयारी, कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में कांवड़ सेल गठित

Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: श्रावण मास 2025 की कांवड़ यात्रा को सुचारु, सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने हेतु गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने कमर कस ली है। 11 जुलाई से प्रारंभ हो रहे श्रावण मास और 23 जुलाई को पड़ने वाली श्रावण शिवरात्रि को ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में विशेष कांवड़ सेल का गठन किया गया है।

इस सेल के माध्यम से कांवड़ियों की सुरक्षा, सुगम यातायात, आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने, शिवालयों की निगरानी और यात्री सुविधा जैसे तमाम मोर्चों पर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

प्रमुख कांवड़ रूटों की पहचान और व्यवस्था

गौतमबुद्धनगर में कांवड़ियों के आवागमन के लिए कुल 14 प्रमुख रूट चिह्नित किए गए हैं, जिनमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी, यमुना एक्सप्रेसवे, जेवर व आसपास के ग्रामीण मार्ग शामिल हैं। चिल्ला रेड लाइट से डीएनडी, कालिंदी कुंज बॉर्डर तक जाने वाले मार्ग से लेकर शाहबेरी, किसान चौक, दनकौर होते हुए भाईपुर शिव मंदिर तक विस्तृत रूट तय किए गए हैं।

पुलिस बल का मजबूत व्यवस्थापन

श्रावण मास की व्यवस्था को संभालने के लिए पुलिस बल को सेक्टर और जोन स्तर पर विभाजित किया गया है:

🔸6 डीसीपी, 8 एडीसीपी, 18 एसीपी जिम्मेदारी संभालेंगे

🔸38 निरीक्षक, 371 उप निरीक्षक, 773 हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल

🔸103 महिला पुलिसकर्मी, अतिरिक्त 119 महिला कर्मी विशेष रूप से महिला कांवड़ियों की सुरक्षा हेतु नियुक्त

🔸यातायात व्यवस्था हेतु 7 निरीक्षक, 13 उप निरीक्षक, 216 कांस्टेबल, 4 महिला कर्मी

🔸16 अस्थायी चौकियों, 28 क्यूआरटी (त्वरित रिस्पांस टीम) की तैनाती

निगरानी एवं तकनीकी सुरक्षा इंतजाम

🔸24×7 निगरानी के लिए 300 से अधिक CCTV कैमरे

🔸ड्रोन सर्विलांस और वीडियो वॉल कंट्रोल रूम से रियल-टाइम मॉनिटरिंग

🔸सेक्टर-94 स्थित आईएसटीएमएस कंट्रोल रूम से सम्पूर्ण कांवड़ मार्ग पर नजर

🔸डायल 112 की 76 यूनिट्स— 44 चार पहिया, 32 दोपहिया—रैपिड रेस्पॉन्स के लिए सक्रिय

पीए सिस्टम, पीसीआर, पीआरवी वाहनों से सतत उद्घोषणा और दिशा-निर्देश

अन्य विशेष व्यवस्थाएं

🔸95 कांवड़ शिविरों को सुरक्षा व नियमन से जोड़ा गया

🔸मार्गों पर सांकेतिक चिन्ह, सावधानियां, और जनसंपर्क अभियान

🔸6 नहरें कांवड़ मार्ग में आती हैं—डूबने की घटनाओं से बचाव हेतु स्थानीय गोताखोरों की तैनाती

🔸फायर टेंडर और बाढ़ राहत दल तीनों जोन में रहेंगे सक्रिय

पुलिस कमिश्नर का संदेश

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि “श्रावण मास में लाखों शिवभक्त जिले से होकर गुजरते हैं। हमारी पूरी टीम कांवड़ियों की सुविधा, सुरक्षा और सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। प्रत्येक अधिकारी को फील्ड में भ्रमणशील रहकर कार्य निष्पादन के निर्देश दिए गए हैं।”

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र की गई व्यवस्थाएं यह सुनिश्चित करती हैं कि शिवभक्तों की श्रद्धा, सुरक्षा और यात्रा में कोई विघ्न न आए। आधुनिक तकनीक, पर्याप्त बल, और समन्वित प्रयास इस बार की कांवड़ यात्रा को सफल और सुरक्षित बनाएंगे।

 

 

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *