CM डैशबोर्ड रैंकिंग में गौतम बुद्ध नगर पुलिस ‘नंबर 1’, प्रदेश के सभी कमिश्नरेट में अव्वल

Gautam Buddha Nagar Police is 'number 1' in CM dashboard ranking, top among all the commissionerates of the state

Bharatiya Talk
3 Min Read
CM डैशबोर्ड रैंकिंग में गौतम बुद्ध नगर पुलिस 'नंबर 1', प्रदेश के सभी कमिश्नरेट में अव्वल

Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़,(संवाददाता) : उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए गौरव के क्षण में, गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड की अगस्त माह की समीक्षा में प्रदेश के सभी कमिश्नरेटों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कमिश्नरेट को ‘ए’ श्रेणी की रैंकिंग प्रदान की गई है। यही नहीं, प्रदेश के सभी जिलों की समग्र रैंकिंग में भी गौतम बुद्ध नगर ने दूसरा स्थान हासिल कर अपनी कार्यकुशलता का लोहा मनवाया है।

यह उपलब्धि पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के कुशल नेतृत्व और कमिश्नरेट के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के अथक प्रयासों का परिणाम है। मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड, उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है जो विभिन्न सरकारी विभागों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करती है। पुलिस विभाग के लिए इसमें 52 विभिन्न बिंदुओं पर कार्यवाहियों की गहन समीक्षा की जाती है, ताकि पुलिसिंग को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और जन-केंद्रित बनाया जा सके।

इन मानकों पर खरी उतरी पुलिस

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने इस सफलता पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह रैंकिंग पुलिस विभाग की विभिन्न शाखाओं और इकाइयों द्वारा किए गए कार्यों के समग्र मूल्यांकन पर आधारित है। जिन प्रमुख क्षेत्रों में गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने असाधारण प्रदर्शन किया, उनमें शामिल हैं:

🔸त्वरित प्रतिक्रिया: 112 पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) का रिस्पांस टाइम।

🔸 शिकायत निवारण: आईजीआरएस/जनसुनवाई और 1090 (महिला हेल्पलाइन) पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित एवं संतोषजनक निस्तारण।

🔸सार्वजनिक सुरक्षा: अग्नि सुरक्षा एनओसी जारी करना और आग से होने वाले नुकसान का सटीक आंकलन।

🔸 संगठित अपराध पर लगाम: गुंडा नियंत्रण अधिनियम, गिरोहबंद अधिनियम, आबकारी अधिनियम और एनडीपीएस अधिनियम के तहत की गई कठोर कार्रवाइयां।

🔸 महिला एवं बाल सुरक्षा: महिलाओं और अनुसूचित जाति/जनजाति के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही।

🔸प्रशासनिक दक्षता: चरित्र प्रमाण पत्र, कर्मचारी, किराएदार और घरेलू सहायकों के सत्यापन की प्रक्रिया में तेजी।

🔸 कानून व्यवस्था: जुलूस, विरोध प्रदर्शन और अन्य कार्यक्रमों के अनुरोधों का समय पर निस्तारण और प्रभावी प्रबंधन।

इन सभी मापदंडों पर चलाए गए विशेष अभियानों और त्वरित कार्यवाही के फलस्वरूप ही कमिश्नरेट को यह ‘ए’ श्रेणी की रैंकिंग प्राप्त हुई है।

जनता के साथ बेहतर समन्वय का संकल्प

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने इस उपलब्धि का श्रेय पूरी टीम को देते हुए कहा, “यह हमारे सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण का फल है। हमारा प्रयास निरंतर जारी रहेगा कि हम आम जनमानस को और अधिक सुरक्षित माहौल प्रदान करें तथा पुलिस और जनता के बीच विश्वास और समन्वय के रिश्ते को और मजबूत करें।”

इस शानदार प्रदर्शन ने न केवल गौतम बुद्ध नगर पुलिस का मनोबल बढ़ाया है, बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों के लिए भी एक मिसाल कायम की है।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *