Greater Noida / Bharatiya Talk: सोशल मीडिया पर एक महिला के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा अभद्रता किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने कड़ा एक्शन लिया है। मामले की जांच में घटना सही पाए जाने पर आरोपी हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि घटना में शामिल होमगार्ड जवान की बर्खास्तगी के लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह कार्रवाई पुलिस की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत की गई है।
ग्रेटर नोएडा में पुलिसकर्मी ने महिला के साथ की मारपीट,महिला को थप्पड़ जड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,
🔸सिपाही और दंपति के बीच हुई कहासुनी, अधिकारियों ने लिया संज्ञान,
🔸सिपाही को किया गया सस्पेंड,बीटा टू थाना क्षेत्र@Uppolice @noidapolice @dgpup#Greaternoida… pic.twitter.com/KHKjOEQlZY
— BT News |Bharatiya Talk| (@BharatiyaTalk) April 29, 2025
घटना का विवरण: कैसे सामने आया मामला?
पुलिस कमिश्नरेट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दिनांक 27.04.2025 (स्रोत में दी गई तिथि के अनुसार) को एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैला, जिसमें पुलिसकर्मी एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार करते नजर आ रहे थे। वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए, मामले की प्राथमिक जांच एसीपी (डॉयल 112) को सौंपी गई। जांच में पाया गया कि पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) 1860 पर तैनात हेड कांस्टेबल भूपेन्द्र मलिक और होमगार्ड सत्यप्रकाश ने वास्तव में महिला के साथ अभद्रता की थी।
जांच और परिणाम: पुष्टि के बाद कठोर कार्रवाई
एसीपी द्वारा की गई प्राथमिक जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद, प्रकरण को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए और पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने वाले इस कृत्य के खिलाफ कड़ा संदेश देने के उद्देश्य से, उच्चाधिकारियों ने तत्काल एक्शन लिया। हेड कांस्टेबल भूपेन्द्र मलिक को पुलिस सेवा नियमावली के तहत सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
होमगार्ड पर भी गिरेगी गाज: बर्खास्तगी की सिफारिश
घटना में शामिल होमगार्ड सत्यप्रकाश के खिलाफ भी कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस कमिश्नरेट ने होमगार्ड की बर्खास्तगी की सिफारिश करते हुए जिला होमगार्ड कमांडेंट को औपचारिक रूप से पत्राचार किया है, ताकि संबंधित विभाग द्वारा भी उसके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई अमल में लाई जा सके।
‘जीरो टॉलरेंस’ नीति का स्पष्ट संदेश
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा की गई यह त्वरित और कठोर कार्रवाई विभाग की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को दर्शाती है, विशेषकर जब मामला नागरिकों, खासकर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार से जुड़ा हो। इस एक्शन से स्पष्ट संदेश दिया गया है कि अनुशासनहीनता और कदाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।