Greater Noida /भारतीय टॉक न्यूज़ : गौतमबुद्ध नगर जिला दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनावों को लेकर घमासान छिड़ गया है। तय समय पर चुनाव कराने की मांग कर रहे संभावित प्रत्याशियों ने वर्तमान कार्यकारिणी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने बार कार्यकारिणी को एक खुला पत्र जारी करते हुए चेतावनी दी है कि यदि चुनाव की घोषणा नहीं की गई, तो वे मंगलवार (आज) से न्यायालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे।
अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनोज भाटी बोड़ाकी और शिव कुमार बैंसला ने बताया कि उन्होंने 14 नवंबर को पत्र भेजकर दिसंबर 2025 के तीसरे सप्ताह में चुनाव कराने की मांग की थी। प्रत्याशियों का तर्क है कि 20-21 जनवरी 2026 को होने वाले यूपी बार काउंसिल के चुनाव की वजह से जिला बार चुनाव की तिथि में बदलाव की कोई आवश्यकता नहीं है।
‘हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना’ का आरोप
नाराज प्रत्याशियों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिट-42417/2015 का हवाला देते हुए कहा कि इस आदेश के अनुसार, जिला बार चुनावों में बार काउंसिल ऑफ इंडिया या यूपी बार काउंसिल का हस्तक्षेप मान्य नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि इस आदेश का पालन नहीं किया गया, तो इसे अदालत की अवमानना माना जाएगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी वर्तमान अध्यक्ष पर होगी।
अध्यक्ष ने दिया बार काउंसिल ऑफ इंडिया का हवाला
वहीं, इस पूरे विवाद पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी ने स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने कहा कि यूपी बार काउंसिल के आगामी चुनाव को देखते हुए बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने एक निर्देश जारी किया है। इस निर्देश के तहत 15 नवंबर से 15 फरवरी तक देशभर में सभी बार चुनावों पर रोक लगाई गई है।
प्रमेंद्र भाटी ने कहा कि यह मामला फिलहाल हाईकोर्ट में है और इस पर सुनवाई होनी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि न्यायालय के निर्णय के अनुसार ही बार एसोसिएशन आगे की कार्रवाई करेगा। इस रस्साकशी के बीच, न्यायालय परिसर में आज से शुरू होने वाले धरने पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

