Greater Noida / भारतीय टॉक न्यूज़: पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे निरंतर अभियान के तहत थाना सूरजपुर पुलिस और सर्विलांस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें गैंग लीडर समेत एक महिला अभियुक्त भी शामिल है। इन अभियुक्तों पर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा द्वारा कुल 55 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने अवैध असलहा और कारतूस भी बरामद किए हैं।
पुलिस टीम की घेराबंदी और गिरफ्तारी का विवरण
थाना सूरजपुर पुलिस और सर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयास से 25 दिसंबर 2025 को एक महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने 130 मीटर रोड के पास से गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे गैंग लीडर बिट्टू उर्फ प्रवेश कसाना और उसकी पत्नी सपना कसाना को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान बिट्टू के पास से एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इससे पूर्व, पुलिस ने इसी गैंग के एक अन्य सक्रिय सदस्य शिवम कसाना को 24 दिसंबर की रात मिग्सन विलासा गोलचक्कर के पास से दबोचा था। शिवम के पास से भी अवैध हथियार बरामद किए गए थे। इन गिरफ्तारियों के साथ ही पुलिस ने ईनामी अपराधियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने में सफलता प्राप्त की है।
शातिर तरीके से देते थे लूट की घटनाओं को अंजाम
इन अभियुक्तों के अपराध करने का तरीका बेहद चौंकाने वाला और संगठित था। यह गैंग योजनाबद्ध तरीके से सड़क पर चलती कारों और अन्य वाहनों को अपना निशाना बनाता था। मौका पाकर ये बदमाश चालक को बंधक बना लेते थे और वाहन सहित उसमें रखे कीमती सामान को लूट लेते थे। लूट की इस प्रक्रिया में महिला अभियुक्त सपना कसाना की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण थी। गैंग लीडर बिट्टू और उसका साथी शिवम लूट के बाद माल सपना को सौंप देते थे, जो अपनी पहचान का लाभ उठाकर उस लूटे गए सामान को बाजार में ठिकाने लगा देती थी। इसके बाद मिले हुए पैसों को पूरा गैंग आपस में बांट लेता था। सूरजपुर क्षेत्र में पहले हुई कई वारदातों में भी ये अभियुक्त जेल जा चुके हैं।
अपराधिक इतिहास और घोषित ईनाम
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में बिट्टू उर्फ प्रवेश कसाना एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिस पर गाजियाबाद, बागपत और गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर धाराओं में कुल 15 मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का ईनाम था। वहीं, उसकी पत्नी सपना और साथी शिवम पर 15-15 हजार रुपये का ईनाम घोषित था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, सपना और शिवम पर भी गैंगस्टर एक्ट और चोरी के माल की बरामदगी से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। सूरजपुर पुलिस अब इन अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है।

