गाजियाबाद: महिला थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में शातिर लुटेरा गोली लगने के बाद गिरफ्तार

Ghaziabad: Major action by women police station, vicious robber arrested after being shot in encounter

Bharatiya Talk
3 Min Read
गाजियाबाद: महिला थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में शातिर लुटेरा गोली लगने के बाद गिरफ्तार

 

Ghaziabad/ भारतीय टॉक न्यूज़ (संवाददाता) : गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने अपराध पर लगाम कसने के अपने अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। सोमवार देर रात, महिला थाना पुलिस ने लोहिया नगर के पास चेकिंग के दौरान हुई एक मुठभेड़ में एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली बदमाश के पैर में लगी है, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया। आरोपी के पास से अवैध हथियार, टैबलेट और चोरी का मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

चेकिंग के दौरान हुआ सामना

पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड के मीडिया प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 सितंबर की देर रात को महिला थाना की टीम लोहिया नगर इलाके में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक स्कूटी पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया, तो वह घबरा गया और स्कूटी मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा।

पुलिस पर फायरिंग और जवाबी कार्रवाई

पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया। खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिसकर्मियों पर जान से मारने की नीयत से अवैध तमंचे से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने सूझबूझ और बहादुरी का परिचय देते हुए आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली बदमाश के पैर में जा लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा और पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ लिया।

आठ मुकदमों में वांछित है आरोपी

गिरफ्तार बदमाश की पहचान विजयनगर निवासी जितेंद्र पुत्र नंदकिशोर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, जितेंद्र एक शातिर किस्म का अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से ही लूट और चोरी के आठ मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। घायल बदमाश को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध देसी तमंचा, कारतूस, एक टैबलेट, एक चोरी का मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की है। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है और उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *