विधायक नंद किशोर गुर्जर से विवाद के बाद गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा हटाए गए, नए कमिश्नर रविंद्र गौड़ ने संभाला पदभार

Ghaziabad Police Commissioner Ajay Mishra was removed after a dispute with MLA Nand Kishore Gurjar, new commissioner Ravindra Gaur took charge

Partap Singh Nagar
4 Min Read
विधायक नंद किशोर गुर्जर से विवाद के बाद गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा हटाए गए, नए कमिश्नर रविंद्र गौड़ ने संभाला पदभार

Uttar Pradesh News / भारतीय टॉक न्यूज़: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार, 15 अप्रैल 2025 की देर रात 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए, जिसमें गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा को हटाकर प्रयागराज रेंज का आईजी नियुक्त किया गया। उनकी जगह आगरा के पुलिस कमिश्नर जे. रविंद्र गौड़ को गाजियाबाद का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। यह तबादला लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर के साथ मिश्रा के लंबे समय से चले आ रहे विवाद के बाद हुआ, जिसने स्थानीय राजनीति और प्रशासन में हलचल मचा दी थी।

अजय मिश्रा और नंद किशोर गुर्जर विवाद: पृष्ठभूमि

गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर और पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा के बीच पिछले कुछ समय से तनाव चल रहा था। हाल ही में लोनी कलश यात्रा में हुई झड़प , गुर्जर ने मिश्रा पर कई गंभीर आरोप लगाए, जिसमें उनकी सुरक्षा में लगे गनर को हटाने और विपक्षी दलों के साथ मिलकर उनकी हत्या की साजिश रचने जैसे दावे शामिल थे। जून 2024 में यह विवाद तब और गहरा गया जब गुर्जर ने खुले तौर पर पुलिस कमिश्नर के खिलाफ मोर्चा खोला और लखनऊ तक उनकी शिकायत की। बीजेपी के अन्य स्थानीय नेताओं और मंत्रियों, जैसे कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, ने भी मिश्रा के व्यवहार की आलोचना की थी। इस राजनीतिक दबाव को मिश्रा के तबादले की प्रमुख वजह माना जा रहा है।

जे. रविंद्र गौड़: गाजियाबाद के नए पुलिस कमिश्नर

2005 बैच के आईपीएस अधिकारी जे. रविंद्र गौड़ को गाजियाबाद का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे आगरा में पुलिस कमिश्नर के रूप में कार्यरत थे। गौड़ की यह नियुक्ति उनके लिए एक पुरस्कार के रूप में देखी जा रही है, क्योंकि एनसीआर क्षेत्र में गाजियाबाद की पोस्टिंग को प्राइम पोस्टिंग माना जाता है।

उत्तर प्रदेश में 11 आईपीएस अफसर के तबादले

🔸IPS नीलाब्जा चौधरी अपर पुलिस महानिदेशक, ए.टी.एस., लखनऊ को अपर पुलिस महानिदेशक, सी.आई.डी., लखनऊ बनाया गया

🔸IPS अजय कुमार मिश्रा पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद को पुलिस महानिरीक्षक, प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज बनाया गया

🔸IPS जे. रविन्द्र गौड़ पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट आगरा को पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद बनाया गया

🔸IPS दीपक कुमार पुलिस महानिरीक्षक, आगरा परिक्षेत्र, आगरा को पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट आगरा बनाया गया

🔸IPS प्रेम कुमार गौतम पुलिस महानिरीक्षक, प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज को पुलिस महानिरीक्षक, ए.टी.एस., लखनऊ बनाया गया

🔸IPS शैलेश कुमार पाण्डेय पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा को पुलिस महानिरीक्षक, आगरा परिक्षेत्र, आगरा बनाया गया

🔸IPS अनिल कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बुलन्दशहर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा बनाया गया

🔸IPS दिनेश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक, बाराबंकी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बुलन्दशहर बनाया गया

🔸IPS प्रेमचंद पुलिस अधीक्षक, पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ को सेनानायक, 06वीं वाहिनी पीएसी, मेरठ बनाया गया

🔸IPS अमित विजयवर्गीय पुलिस अधीक्षक, बहराइच को पुलिस अधीक्षक, बाराबंकी बनाया गया

🔸IPS सूरज कुमार राय सेनानायक, 06वीं वाहिनी पीएसी, मेरठ को पुलिस अधीक्षक, बहराइच बनाया गया

 

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!