जेवर टोल प्लाजा: ड्यूटी विवाद में सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर पर हमला, घर में घुसकर लाठी-डंडों से पीटा

Google Image / Jewar Toll Plaza: Senior project engineer attacked in duty dispute, beaten with sticks after entering his house

Partap Singh Nagar
2 Min Read
Google Image / जेवर टोल प्लाजा: ड्यूटी विवाद में सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर पर हमला, घर में घुसकर लाठी-डंडों से पीटा

 

Greater Noida News / भारतीय टॉक न्यूज़: यमुना एक्सप्रेसवे पर स्थित जेवर टोल प्लाजा पर काम करने वाले एक सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर के साथ ड्यूटी लगाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित इंजीनियर ने आरोप लगाया है कि टोल प्लाजा पर ही कार्यरत एक कर्मचारी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उनके घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला किया। पीड़ित की शिकायत पर थाना जेवर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इंजीनियर ने दर्ज कराई शिकायत

थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित सुनील कुमार गुप्ता पुत्र वृंदावन गुप्ता ने रविवार देर रात (संभवतः 13 अप्रैल 2025 की रात) पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सुनील कुमार गुप्ता जेवर कस्बे में इमली चौक के पास रहते हैं और जेवर टोल प्लाजा पर सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं।

ड्यूटी लगाने को लेकर हुआ विवाद और मारपीट

अपनी शिकायत में सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना 12 अप्रैल 2025 की है। उस दिन वह अपने घर पर मौजूद थे। तभी जेवर टोल प्लाजा पर काम करने वाला कर्मचारी मनोज कुमार अपने दो अन्य साथियों के साथ उनके घर आया। आरोप है कि मनोज ने ड्यूटी लगाने के मसले पर सुनील कुमार के साथ बहस शुरू कर दी और गाली-गलौज करने लगा। जब सुनील ने गाली देने का विरोध किया, तो तीनों आरोपी जबरन घर के अंदर घुस आए और उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे उन्हें चोटें आईं।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह के अनुसार, पीड़ित इंजीनियर सुनील कुमार गुप्ता की तहरीर के आधार पर आरोपी मनोज कुमार और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना के पीछे के कारणों और पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!