PIIT कॉलेज ग्रेटर नोएडा में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए भव्य ओरिएंटेशन प्रोग्राम

3 Min Read
PIIT कॉलेज ग्रेटर नोएडा में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए भव्य ओरिएंटेशन प्रोग्राम


Greater Noida News :
पी आई आई टी (PIIT ) कॉलेज ग्रेटर नोएडा में सत्र 2024-25 के नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए एक भव्य ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर (डॉ) बी एस राजपूत, पूर्व कुलपति कुमायूं एवं गढ़वाल यूनिवर्सिटी, और अध्यक्ष हायर एजुकेशन परिषद उत्तर प्रदेश, उपस्थित रहे। इसके अलावा, प्रोफेसर (डॉ) भरत सिंह, चेयरमैन पी आई आई टी ग्रेटर नोएडा, माननीय नरेश राणा, वरिष्ठ भाजपा नेता, और डॉ. जितेंद्र बच्चन, अध्यक्ष समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

PIIT कॉलेज ग्रेटर नोएडा में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए भव्य ओरिएंटेशन प्रोग्राम

दीप प्रज्वलन और स्वागत

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ की गई। मंच का सफल संचालन प्रोफेसर बी एस रावत, अधिवक्ता ने किया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और नव प्रवेशित विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों को आभार व्यक्त किया। उन्होंने बच्चों को भारतीय मूल्यों और आदर्शों की शिक्षा के लिए प्रेरित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


प्रेरणादायक भाषण

श्री नरेश राणा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने और माता-पिता का आदर करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने एक अच्छी संस्था का चुनाव किया है। वहीं, श्री बच्चन ने सकारात्मक विचार रखने और समस्याओं का सामना करने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। प्रोफेसर बी एस राजपूत ने संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एकमात्र ऐसी संस्था है, जिसका संस्थापक शिक्षा के महत्व और बारीकियों से भलीभांति परिचित है।

PIIT कॉलेज ग्रेटर नोएडा में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए भव्य ओरिएंटेशन प्रोग्राम


सांस्कृतिक कार्यक्रम

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्होंने सभी अतिथियों और दर्शकों का मन मोह लिया। अंत में, संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आर के शाक्य ने सभी अतिथियों, नव प्रवेशित विद्यार्थियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।


उपस्थित गण

इस कार्यक्रम में कॉलेज के डीन श्री विश्वजीत वर्मा, संस्थान की डिप्टी डायरेक्टर सपना आर्य, देव मित्रा सान्याल, डॉ. अंजूम आरा, मैडम मिथिलेश, मैडम जागेश, और समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे।

PIIT कॉलेज ग्रेटर नोएडा में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए भव्य ओरिएंटेशन प्रोग्राम

इस प्रकार, पी आई आई टी (PIIT ) कॉलेज ग्रेटर नोएडा में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए आयोजित यह ओरिएंटेशन कार्यक्रम एक सफल और प्रेरणादायक अनुभव रहा।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version