Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रांड वेनिस मॉल (The Grand Venice Mall) के अरबपति मालिक सतेंद्र सिंह भसीन उर्फ मोंटू भसीन एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं। उन्हें हाल ही में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी डीएम ग्रुप के साथ हुए विवाद के बाद हुई है। मोंटू भसीन का नाम पहले भी कई घोटालों और धोखाधड़ी के मामलों में सामने आ चुका है। इस बार उन पर मारपीट, तोड़फोड़, और करार के दस्तावेजों को चुराने के आरोप लगे हैं।
Greater Noida: ग्रांड वेनिस मॉल के मालिक मोंटू भसीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार। मोंटू सहित 4 के खिलाफ बीटा-2 पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा !
@noidapolice @Uppolice pic.twitter.com/VBZXybKPBj
— Bharatiya Talk (भारतीय टॉक न्यूज़) (@BTalknews) February 19, 2025
विवाद की पृष्ठभूमि
मोंटू भसीन और डीएम ग्रुप के बीच कुछ वर्ष पूर्व एक करार हुआ था, जिसके तहत डीएम ग्रुप ने ग्रांड वेनिस मॉल (The Grand Venice Mall) में करोड़ों रुपये का निवेश किया था। हालांकि, कुछ समय पहले दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया। डीएम ग्रुप ने मोंटू भसीन पर मारपीट, तोड़फोड़, और करार के दस्तावेजों को चुराने का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस ने मोंटू भसीन और उनके तीन सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस की कार्रवाई
बुधवार को पुलिस ने मोंटू भसीन को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। इसके अलावा, पुलिस उनके अन्य सहयोगियों की तलाश में दबिश दे रही है। मोंटू भसीन के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, जिनमें धोखाधड़ी और ठगी के आरोप शामिल हैं।
पुराने विवाद और आरोप
मोंटू भसीन का नाम पहले भी कई विवादों में सामने आ चुका है। ग्रांड वेनिस मॉल में दुकानों की बुकिंग के बावजूद निवेशकों को दुकानें नहीं दी गईं, जिसके कारण कई लोगों ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसके अलावा, उन पर करोड़ों रुपये की ठगी और धोखाधड़ी के आरोप भी लगे हैं। पिछले कुछ वर्षों में उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों की संख्या दो दर्जन से अधिक हो चुकी है।
निवेशकों की पीड़ा
ग्रांड वेनिस मॉल (The Grand Venice Mall) में दुकानें खरीदने वाले निवेशकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। कई निवेशकों ने अपनी जीवन भर की कमाई इस मॉल में लगाई, लेकिन उन्हें न तो दुकानें मिलीं और न ही उनके पैसे वापस मिले। कुछ निवेशकों ने कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया, लेकिन अभी तक उन्हें न्याय नहीं मिल पाया है।