Greater Noida /भारतीय टॉक न्यूज़ : ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार (19.11.2025) को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। ग्राम नगला हुकम सिंह में एक निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल का लेंटर (Slab) अचानक गिर गया। यह दुर्घटना तब हुई जब मजदूर लेंटर की शटरिंग (Formwork) खोल रहे थे। इस भीषण हादसे में चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने निर्माणाधीन मकान के मालिक और संबंधित निर्माणकर्ता के विरुद्ध केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
शटरिंग खोलते समय हुआ हादसा
यह घटना नगला हुकम सिंह गांव में महावीर सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह के निर्माणाधीन मकान में हुई। मजदूर तीसरी मंजिल पर डाले गए लेंटर की शटरिंग हटा रहे थे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लेंटर या तो तय समय से पहले खोल दिया गया, या निर्माण सामग्री की गुणवत्ता खराब थी, जिसके चलते अचानक पूरा ढांचा भरभराकर नीचे आ गिरा।
हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आस-पास के लोग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। मलबे के नीचे दबे मजदूरों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
चार मजदूरों की मौत, 2 अस्पताल से लौटे
रेस्क्यू किए गए छह मजदूरों को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने चार को मृत घोषित कर दिया। मृतक मजदूर अलग-अलग जिलों के रहने वाले थे, जिनमें तीन एक ही मोहल्ले के थे।
मृतक व्यक्तियों का विवरण (4)
जीशान पुत्र जाहिद (उम्र करीब 22 वर्ष) – निवासी मोहल्ला रावलपट्टी नई बस्ती, जेवर।
शाकिर पुत्र सरफराज (उम्र करीब 38 वर्ष) – निवासी मोहल्ला रावलपट्टी नई बस्ती, जेवर।
कामिल पुत्र सरफराज (उम्र करीब 20 वर्ष) – निवासी मोहल्ला रावलपट्टी नई बस्ती, जेवर।
नदीम पुत्र निजामुद्दीन (उम्र करीब 25 वर्ष) – निवासी कालछिना, मोदीनगर, गाजियाबाद।
घायल व्यक्तियों का विवरण (2)
दानिश पुत्र आशिक (उम्र करीब 21 वर्ष) – निवासी शेखपुरा, अलीगढ़।
फरदीन पुत्र सरफराज (उम्र करीब 18 वर्ष) – निवासी मोहल्ला रावलपट्टी नई बस्ती, जेवर।
(उपचार के बाद दोनों घायल व्यक्ति अपने घर जा चुके हैं।)
निर्माणकर्ता पर केस दर्ज
रबूपुरा पुलिस के अनुसार, इस पूरे घटनाक्रम में लापरवाही सामने आई है। मृतकों के परिजनों की शिकायत और घटना की गंभीरता को देखते हुए, निर्माणकर्ता के विरुद्ध थाना रबूपुरा में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने कहा है कि लेंटर गिरने के पीछे की सटीक वजह और निर्माण में बरती गई लापरवाही की जांच की जा रही है, जिसके आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

