Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा, 4 मार्च। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हॉस्टल संचालक को धमकी देकर 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर यह सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने दो पिस्टल, सात जिंदा कारतूस और दो तमंचे बरामद किए हैं।
रंगदारी और धमकी का मामला
पुलिस के अनुसार, 22 फरवरी 2025 को इन चारों बदमाशों ने योजनाबद्ध तरीके से एक निजी हॉस्टल संचालक को डराने के लिए उनकी खाली गाड़ी पर फायरिंग की थी। इसके बाद, आरोपियों ने ‘जंकी’ नामक एक एप्लिकेशन के माध्यम से हॉस्टल संचालक से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की थी। रंगदारी न देने पर बदमाशों ने हॉस्टल संचालक और उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी थी, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया था।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तारी
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना तंत्र को सक्रिय किया। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर 4 मार्च 2025 को गुर्जरपुर रेलवे लाइन के पास एक खंडहर में छापेमारी की और चारों बदमाशों को धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:
– सोनू उर्फ हर्देश पुत्र राजपाल, आयु लगभग 30 वर्ष, निवासी मठैया फतेहपुर, थाना आहार, जिला बुलंदशहर।
– पीके भाटी उर्फ कौशल भाटी पुत्र विक्रम सिंह, आयु लगभग 27 वर्ष, निवासी ग्राम रसूलपुर, थाना आहार, जिला बुलंदशहर।
– अर्चित पुत्र केहर सिंह, आयु लगभग 21 वर्ष, निवासी भगवानपुर बांगर, थाना किठौर, जिला मेरठ।
– दीपक नागर पुत्र नरेन्द्र सिंह, आयु लगभग 27 वर्ष, निवासी मडईया फतेहपुर, थाना आहार, जिला बुलंदशहर।
बरामद हथियार
गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने निम्नलिखित हथियार बरामद किए हैं:
02 पिस्टल (32 बोर), 07 कारतूस (जिंदा, 32 बोर), 02 तमंचे (.315 बोर) के