Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज: ग्रेटर नोएडा: भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जनपद गौतमबुद्ध नगर में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी (डीएम) मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में ‘हमारा संविधान, हमारा विश्वास’ नामक मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें बाबा साहेब के योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया गया।

मुख्य आयोजन: ‘हमारा संविधान, हमारा विश्वास’
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारियों और कलेक्ट्रेट स्टाफ ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने संविधान निर्माता के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
डीएम का संबोधन: समानता और प्रेरणा का संदेश
आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए डीएम मनीष कुमार वर्मा ने डॉ. अंबेडकर को भारत का महापुरुष बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माण में बाबा साहेब का योगदान अतुलनीय और अनुकरणीय है। उनका जीवन चरित्र हम सभी को धर्म, जाति, संप्रदाय, अमीरी-गरीबी के भेदभाव को भुलाकर सबके साथ समान व्यवहार करने और एकजुट रहने की प्रेरणा देता है। डीएम ने सभी से बाबा साहेब के आदर्शों का अनुकरण अपनी कार्यप्रणाली में करने का आह्वान किया, ताकि देश और समाज का तीव्र गति से विकास सुनिश्चित हो सके।

अन्य वक्ताओं ने भी रखे विचार
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (भू.आ.) बच्चू सिंह, सूचना विभाग के लेखाकार अरुण कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मंगलेश दुबे, डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडे, जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी ओमहरि उपाध्याय सहित अन्य अधिकारियों और वक्ताओं ने भी बाबा साहेब के जीवन चरित्र पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने उनके संघर्षों, विचारों और आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता पर बल दिया।
विकास भवन में भी मनाई गई जयंती
कलेक्ट्रेट के अतिरिक्त, विकास भवन के सभागार में भी मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) विद्यानाथ शुक्ला की अध्यक्षता में अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई। सीडीओ ने भी डॉ. अंबेडकर के जीवन और उनके आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके सिद्धांतों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।