Greater Noida : बादलपुर थाना क्षेत्र में दहेज की आग में एक और ‘सुमन’ स्वाहा, शादी के 4 महीने बाद ही फंदे पर लटका मिला शव; पति समेत 6 पर हत्या का मुकदमा

Greater Noida: Another 'Suman' dies in dowry fire in Badalpur police station area, body found hanging just four months after marriage; husband and six others charged with murder

Bharatiya Talk
3 Min Read
Greater Noida : बादलपुर थाना क्षेत्र में दहेज की आग में एक और 'सुमन' स्वाहा, शादी के 4 महीने बाद ही फंदे पर लटका मिला शव; पति समेत 6 पर हत्या का मुकदमा

Greater Noida Dowry Death News/  भारतीय टॉक न्यूज़ (संवाददाता) : दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में दहेज के लोभियों ने एक और नवविवाहिता की जिंदगी छीन ली। शादी के महज चार महीने बाद ही 20 वर्षीय सुमन का शव उसके ससुराल में पंखे से लटका मिला। मृतका के पिता ने पति समेत ससुराल के 6 लोगों पर दहेज के लिए बेटी का उत्पीड़न करने और हत्या कर शव को लटकाने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

शादी के बाद से ही हो रहा था उत्पीड़न

बुलंदशहर के जहांगीराबाद कस्बे के रहने वाले रामकुमार ने अपनी 20 वर्षीय बेटी सुमन की शादी इसी साल मई 2025 में ग्रेटर नोएडा के छपरौला कॉलोनी निवासी दीपक के साथ बड़े धूमधाम से की थी। अपनी हैसियत के अनुसार उन्होंने दान-दहेज भी दिया था, लेकिन ससुराल वाले इससे संतुष्ट नहीं थे। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति दीपक, ससुर ओमप्रकाश, सास मुनेश, देवर राहुल, मनीष और कपिल लगातार सुमन को और दहेज लाने के लिए प्रताड़ित कर रहे थे।

मांग पूरी न होने पर दी दर्दनाक मौत

मृतका के पिता रामकुमार ने अपनी शिकायत में कहा है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी और फिर मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पंखे के फंदे से लटका दिया। बीती रात जब उन्हें इस मनहूस खबर की सूचना मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी हिरासत में

घटना की सूचना मिलते ही थाना बादलपुर पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर पति दीपक समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना के बाद से मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और वे अपनी बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *