Greater Noida : कोट गांव के रिटायर्ड फौजी की जमीन पर कब्जे का प्रयास, दबंगों ने दी जान से मारने की धमकी, केस दर्ज

Greater Noida: Attempt to occupy the land of a retired soldier of Kot village, miscreants threatened to kill him, case registered

Bharatiya Talk
2 Min Read
Greater Noida : कोट गांव के रिटायर्ड फौजी की जमीन पर कब्जे का प्रयास, दबंगों ने दी जान से मारने की धमकी, केस दर्ज

Dadri,  भारतीय टॉक न्यूज़ (संवाददाता):  जीटी रोड स्थित कोट गांव में एक रिटायर्ड फौजी की करोड़ों की संपत्ति पर भू-माफिया द्वारा कब्जा करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दबंगों ने न केवल संपत्ति पर अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश की, बल्कि विरोध करने पर caretaker को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित रिटायर्ड फौजी की शिकायत पर दादरी कोतवाली पुलिस ने पाली गांव निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना से सेवानिवृत्त धर्मवीर सिंह, जो मूल रूप से कोट गांव के निवासी हैं और वर्तमान में अपने परिवार के साथ मेरठ में रहते हैं, ने अपनी पुश्तैनी जमीन पर एक पैरामेडिकल सोसाइटी की स्थापना की थी। कोरोना महामारी के बाद से यह सोसाइटी बंद पड़ी है और इसकी देखरेख के लिए पवन कुमार नामक एक कर्मचारी नियुक्त है।

आरोप है कि 6 सितंबर को पाली गांव निवासी विजेंद्र भाटी अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचा और संपत्ति पर कब्जा करने का प्रयास करने लगा। जब caretaker पवन कुमार ने उसे रोकने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज की और उसे गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी।

दादरी कोतवाली में बिजेंद्र भाटी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *