ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 4100 किसानों की जल्द करेगा आबादी भूखंड आवंटन की घोषणा , जानें पूरी जानकारी

Greater Noida Authority will soon announce allotment of land to 4100 farmers, know complete information

Bharatiya Talk
2 Min Read
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 4100 किसानों की जल्द करेगा आबादी भूखंड आवंटन की घोषणा , जानें पूरी जानकारी

Greater Noida / भारतीय टॉक न्यूज : ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) ने 60 गांवों के 4100 किसानों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। वर्षों से अपनी जमीन देकर भूखंड का इंतजार कर रहे किसानों के लिए यह खुशखबरी है। प्राधिकरण ने किसानों की पात्रता तय कर ली है और जल्द ही पात्र किसानों की सूची प्रकाशित करने की तैयारी शुरू कर दी है।

चार साल से लंबित था मामला

जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसानों की पात्रता तय करने का काम पिछले चार वर्षों से रुका हुआ था। इस देरी के कारण किसान लगातार आंदोलन कर रहे थे और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। शासन के नए दिशा-निर्देशों के बाद अब इसमें तेजी आई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने 60 गांवों में कैंप लगाकर 4100 से अधिक किसानों की पात्रता सुनिश्चित कर ली है।

किसानों को मिलेगा 6% आबादी भूखंड

जमीन अधिग्रहण के एवज में किसानों को उनकी भूमि के 6% हिस्से के बराबर आबादी भूखंड दिया जाता है। इस भूखंड पर किसान अपना घर बना सकते हैं और 50% हिस्से का उपयोग व्यावसायिक गतिविधियों के लिए भी कर सकते हैं। हालांकि, वर्षों पहले जिन किसानों की पात्रता सूची तैयार कर ली गई थी, उन्हें अभी तक भूखंड नहीं मिला है। अब प्राधिकरण ने फिर से प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द ही सूची प्रकाशित कर आवंटन कार्य को गति देने की तैयारी में है।

4000 से अधिक किसान होंगे लाभान्वित

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने कहा, “60 गांवों के किसानों की पात्रता तय कर ली गई है और सूची जल्द ही प्रकाशित की जाएगी। पहले जिन किसानों की पात्रता सूची बनी थी, उन्हें भी भूखंड आवंटित करने की प्रक्रिया चल रही है।”

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!