Greater Noida News/भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा में एक दुखद घटना सामने आई है जहाँ जीएनआईओटी कॉलेज की एक बीटेक छात्रा ने कथित तौर पर नकल के झूठे आरोप से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार रात सेक्टर सिग्मा-4 स्थित अपने घर में छात्रा खुशबू (19) का शव पंखे से लटका मिला। परिजनों ने आरोप लगाया है कि 9 जुलाई को नॉलेज पार्क के केसीसी कॉलेज में परीक्षा के दौरान खुशबू पर नकल का झूठा आरोप लगाया गया था, जिसके बाद से वह गहरे तनाव में थी।
छात्रा के भाई विकास पंडित की शिकायत पर बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने केसीसी कॉलेज प्रबंधन और एक कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूल रूप से बिहार के वैशाली जिले की निवासी खुशबू अपने परिवार के साथ सिग्मा-4 स्थित ग्रैंड फोर्ट सोसाइटी में रहती थी। उसके पिता राजवल्लभ पंडित ईंट भट्ठा कारोबारी हैं। खुशबू अपने पाँच भाई-बहनों में सबसे छोटी थी और जीएनआईओटी कॉलेज से बीटेक (एआईबीएस) प्रथम वर्ष की छात्रा थी।
पुलिस को दी गई शिकायत में विकास ने बताया कि जीएनआईओटी कॉलेज के छात्रों का परीक्षा केंद्र केसीसी कॉलेज था। 9 जुलाई को खुशबू वहाँ परीक्षा देने गई थी। परीक्षा के दौरान जब वह वॉशरूम से लौटी, तो आरोप है कि एक शिक्षक ने उसकी सीट पर नकल की पर्ची मिलने की बात कहकर उसकी उत्तर पुस्तिका जब्त कर ली और उसे नई उत्तर पुस्तिका दी। विकास का आरोप है कि इस घटना के बाद से खुशबू लगातार तनाव में थी। पुलिस ने विकास की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को छात्रा का शव परिजनों को सौंप दिया गया, और देर शाम उसका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें जीएनआईओटी कॉलेज के शिक्षक भी शामिल हुए।
विश्वविद्यालय से लेकर महिला आयोग तक की थी शिकायत
परिजनों के अनुसार, परीक्षा में नकल के आरोप से उपजे तनाव के बाद खुशबू ने अपने कॉलेज में इसकी शिकायत की थी, जहाँ कथित तौर पर केवल काउंसलिंग की गई। इसके बाद उसने विश्वविद्यालय को ई-मेल के माध्यम से शिकायत भेजी। साथ ही, उसने महिला आयोग और केसीसी कॉलेज के डायरेक्टर को भी ई-मेल किया, लेकिन उसे किसी भी स्तर से मदद नहीं मिली।
परीक्षा केमिस्ट्री की, पर्ची फिजिक्स की थी
परिजनों ने बताया कि खुशबू ने अपनी शिकायत में उल्लेख किया था कि 9 जुलाई को केमिस्ट्री की परीक्षा थी, जबकि मिली हुई नकल की पर्ची फिजिक्स के पेपर की थी। उसने इस बात का भी हवाला दिया था, लेकिन उसकी बात नहीं सुनी गई। पुलिस का कहना है कि इस तथ्य की भी जांच की जा रही है।
केसीसी कॉलेज के डीन एवं चीफ वार्डन केशव कुमार झा ने कहा, “विश्वविद्यालय के ऑब्जर्वर की निगरानी में परीक्षा संपन्न हुई। जीएनआईओटी के प्रोफेसर भी कॉलेज में मौजूद थे। छात्रा के पास जिस विषय की परीक्षा थी, उसकी चिट और दूसरे विषय की किताब मिली थी। छात्रा की मौत दुखद है। पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग है।”
ग्रेनो के एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया, “परिजनों ने तनाव में आत्महत्या की जानकारी दी है। शिकायत पर कॉलेज के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।”
काउंसलिंग के बाद छात्रा ने दी थी अन्य परीक्षाएं
जीएनआईओटी के निदेशक डॉ. धीरज गुप्ता ने छात्रा की मौत पर दुख व्यक्त किया और कहा कि संस्थान छात्रा के परिवार के साथ है। उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद छात्रा की काउंसलिंग की गई थी, और उसने 10 व 16 जुलाई के बीच तीन अन्य पेपर भी दिए थे। इसके बाद 24 और 25 जुलाई को उसने कॉलेज में आकर प्रैक्टिकल परीक्षा भी दी थी।