ग्रेटर नोएडा: 300 बीघा के फार्म हाउस को लेकर खूनी संघर्ष, 80-90 लोग भिड़े, फायरिंग और लाठीचार्ज; 20 नामजद, 60-70 अज्ञात पर केस दर्ज

Greater Noida: Bloody conflict over a 300 bigha farm house, 80-90 people clashed, firing and lathicharge; case registered against 20 named and 60-70 unknown people

Partap Singh Nagar
5 Min Read
ग्रेटर नोएडा: जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, 80-90 लोग भिड़े, फायरिंग और लाठीचार्ज; 20 नामजद, 60-70 अज्ञात पर केस दर्ज

Greater Noida / भारतीय टॉक न्यूज़:  गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच बीती रात भीषण खूनी संघर्ष हो गया। सेक्टर-151 स्थित एक 300 बीघा के फार्म हाउस को लेकर पर हुए इस बवाल में करीब 80-90 लोग शामिल थे, जिन्होंने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों, धारदार हथियारों से हमला किया और फायरिंग भी की। गनीमत रही कि इस दौरान किसी की जान नहीं गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और मामले में 20 नामजद तथा 60-70 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

घटना का विवरण

रविवार रात करीब 8.50 बजे नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस को सेक्टर-151 के लैंड फार्म हाउस पर दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना मिली। उपनिरीक्षक पंकज कुमार पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर अधिकांश लोग वहां से फरार हो गए, जबकि मौके पर लगभग 80-90 लोग आपस में मारपीट करते और एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी देते पाए गए। घटनास्थल पर जांच में पता चला कि यह संघर्ष फार्म हाउस की जमीन पर कब्जे को लेकर चल रहे एक पुराने विवाद का परिणाम था।

विवाद की जड़: सगे भाइयों में तनातनी

पुलिस के अनुसार, यह जमीन विवाद दो सगे भाइयों के बीच का है। पहले पक्ष का नेतृत्व भारत शर्मा कर रहे हैं, जबकि दूसरे पक्ष का नेतृत्व नीरज शर्मा कर रहे हैं। भारत शर्मा और नीरज शर्मा आपस में सगे भाई हैं और उन्हीं के बीच जमीन पर कब्जे को लेकर पुराना विवाद चल रहा है, जिसने रविवार रात खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जानलेवा हमला करने और गोली चलाने का आरोप लगाया है।

पुलिस की कार्रवाई और दर्ज मुकदमे

नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की है। इस खूनी संघर्ष में शामिल 20 लोगों को नामजद किया गया है, जिनमें पहले पक्ष से दिल्ली के भारत शर्मा, सतस्वरूप शर्मा, फरीदाबाद के मनोज कौशिक, मुजफ्फरनगर के अर्जुन तोमर, बलिया के अशोक सिंह, गोंडा के सुरेश सिंह और राम किशन सहित सात व्यक्ति शामिल हैं। वहीं, दूसरे पक्ष से दिल्ली के नीरज शर्मा, सेक्टर-48 नोएडा के कुशल राठी, गौरव राठी, मथुरा के विजय अत्री, भिवानी हरियाणा के सतीश कुमार, नरेंद्र कुमार, पलवल के यशपाल, महेंद्रगढ़ के राजेश कुमार, अलीगढ़ के श्याम, पलवल के कृष्ण, विनीत, मोमनाथल गांव ग्रेटर नोएडा के रोहन और सेक्टर-135 वजीदपुर के आशीष सहित कुल 13 लोग नामजद हुए हैं। इन नामजद आरोपियों के अलावा, विवाद में शामिल 60-70 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

दंगा और हत्या के प्रयास की धाराओं में केस दर्ज

पुलिस ने सभी नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। इनमें बीएनएस की धारा-191 (2) (साधारण दंगा), 190 (गैरकानूनी जमावड़े), 109 (हत्या का प्रयास), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और 351 (आपराधिक धमकी) शामिल हैं। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस का कहना है कि शांति व्यवस्था को भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस टीम मौके से फरार हुए सभी नामजद और अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इस मामले से इलाके में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए पुलिस सतर्कता बरत रही है।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!