Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़: बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जीटी रोड पर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ एक प्रेमी जोड़े (जीजा-साली) ने सड़क किनारे जहर खाकर आत्महत्या कर ली। अस्पताल ले जाते समय और उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के उजैड़ा गांव निवासी आशीष (32 वर्ष) का अपनी साली अंशिका (19 वर्ष), निवासी मेरठ, के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अंशिका पिछले कुछ दिनों से आशीष के घर पर ही आई हुई थी। बुधवार को दोनों घर से निकले थे, जिसके बाद शाम के समय वे बादलपुर क्षेत्र के धूममानिकपुर बाइपास के पास देखे गए।
बताया जा रहा है कि वहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हुई, जिसके बाद दोनों ने आत्मघाती कदम उठाते हुए जहर खा लिया। सड़क किनारे दोनों को अचेत अवस्था में पड़ा देख राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
अस्पताल में तोड़ा दम
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बादलपुर पुलिस ने दोनों को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल पहुँचते ही डॉक्टरों ने युवती (अंशिका) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, आशीष की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्रेटर नोएडा के बड़े अस्पताल में रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान आशीष की भी मौत हो गई।
पुलिस और परिजनों का पक्ष
प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों को सूचित कर दिया गया था। परिजनों ने पुलिस को दी गई मौखिक सूचना में किसी भी कानूनी कार्रवाई से इनकार किया है।
“परिजनों ने मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया (पंचायतनामा) पूरी करने के बाद दोनों शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।” – अमित कुमार, प्रभारी निरीक्षक

