ग्रेटर नोएडा: बिना कार्रवाई IGRS पोर्टल पर शिकायत निस्तारित, RWA अध्यक्ष ने दी कोर्ट जाने की चेतावनी

Greater Noida: Complaint settled on IGRS portal without action, RWA president threatens to go to court

Partap Singh Nagar
3 Min Read
ग्रेटर नोएडा: बिना कार्रवाई IGRS पोर्टल पर शिकायत निस्तारित, RWA अध्यक्ष ने दी कोर्ट जाने की चेतावनी

Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा-एक में अवैध कब्जों की समस्या जस की तस बनी हुई है, लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियों पर इन शिकायतों का बिना समाधान किए ही सरकारी पोर्टल पर उनके निस्तारित होने की रिपोर्ट लगाने का गंभीर आरोप लगा है। सेक्टर की रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) ने इस मामले में कड़ी नाराजगी जताते हुए अब मुख्यमंत्री पोर्टल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी आवाज बुलंद की है।

आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुभाष भाटी ने बताया कि उन्होंने सेक्टर में बड़े पैमाने पर हुए अवैध कब्जों को हटाने के लिए दो बार जनसुनवाई समाधान प्रणाली (आईजीआरएस) पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। इन कब्जों के कारण सेक्टर में दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है और चारों ओर गंदगी का आलम है, जिससे निवासियों का जीना मुहाल हो गया है।

आरोप है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारियों ने जमीनी स्तर पर कोई भी कार्रवाई किए बिना, दोनों ही मौकों पर पोर्टल पर ‘समस्या का समाधान’ करने की रिपोर्ट लगा दी। इस तरह की खानापूर्ति से नाराज आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि यदि इस बार भी बिना किसी ठोस कार्रवाई के केवल कागजों में शिकायत का निस्तारण किया गया तो वे न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।

सुभाष भाटी ने कहा, “यह नागरिकों और सरकार के शिकायत निवारण तंत्र के साथ एक गंभीर धोखा है। अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए झूठी रिपोर्ट लगा रहे हैं, जबकि सेक्टर के निवासी अवैध कब्जों के कारण उत्पन्न होने वाली समस्याओं से रोजाना जूझ रहे हैं।”

सेक्टर के निवासियों का कहना है कि अवैध वेंडरों और अतिक्रमणकारियों के कारण न केवल ट्रैफिक बाधित होता है, बल्कि साफ-सफाई की व्यवस्था भी चरमरा गई है। लगातार शिकायतों के बावजूद, प्राधिकरण की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला जा रहा है। अब इस मामले को सीएम पोर्टल तक ले जाया गया है, जिससे निवासियों को उम्मीद है कि उच्च स्तर से हस्तक्षेप के बाद शायद उनकी समस्या का वास्तविक समाधान हो सकेगा।

 

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *