Greater Noida / भारतीय टॉक न्यूज़ (संवाददाता): दिल्ली-एनसीआर के ग्रेटर नोएडा वेस्ट इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ खाने को लेकर हुए एक मामूली विवाद ने एक युवक की जान ले ली। बिसरख कोतवाली क्षेत्र स्थित एक ढाबे पर खाना खाने आए तीन युवकों ने वहां काम करने वाले कर्मचारी को इतनी बेरहमी से पीटा कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना शनिवार को गौर सिटी-2 पुलिस चौकी के पास स्थित ‘गोपाल जी ढाबा’ की है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, दोपहर के समय तीन युवक ढाबे पर खाना खाने के लिए पहुँचे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनका ढाबे पर काम करने वाले कर्मचारी नीटू से विवाद हो गया, जो मूल रूप से सहारनपुर का निवासी था। बात इतनी बढ़ गई कि तीनों युवकों ने आपा खो दिया और नीटू पर लात-घूंसों से हमला कर दिया।
आरोपियों ने नीटू को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और मौके पर मौजूद लोगों द्वारा पकड़े जाने के डर से जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। ढाबा संचालक वरुण कौशिक ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को घटना की सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और गंभीर रूप से घायल नीटू को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बिसरख कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने ढाबा संचालक की शिकायत पर तीनों अज्ञात युवकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही हैं। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। इस घटना ने एक बार फिर मामूली विवादों में बढ़ते गुस्से और हिंसा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

