दादरी/भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र स्थित कैमराला गांव में शनिवार रात सरेराह गुंडागर्दी का एक खौफनाक मामला सामने आया है। शराब पीने का विरोध करने पर दबंगों ने ड्यूटी से लौट रहे दो निर्दोष युवकों पर लाठी-डंडों से प्राणघातक हमला कर दिया। इस हमले में घायल हरकेश नामक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसका साथी मोहित गंभीर रूप से घायल है।
विरोध करने पर करीब आधा दर्जन हमलावरों ने घेरा
जानकारी के मुताबिक, हरकेश और मोहित अपनी ड्यूटी खत्म कर घर की ओर लौट रहे थे। रास्ते में कुछ युवक खुलेआम शराब पी रहे थे, जिसका दोनों दोस्तों ने विरोध किया। विरोध से भड़के करीब आधा दर्जन हमलावरों ने दोनों को घेर लिया और लाठी-डंडों से उन पर टूट पड़े। हमलावर उन्हें अधमरी हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए।
एक की मौत, दूसरे का चल रहा उपचार
ग्रामीणों ने तत्काल दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के काफी प्रयासों के बावजूद हरकेश की जान नहीं बचाई जा सकी। वहीं, गंभीर रूप से घायल मोहित का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने हरकेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस की कार्रवाई: 2 आरोपी हिरासत में
घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 2 नामजद अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया है, जिनसे गहन पूछताछ जारी है। फरार चल रहे अन्य हमलावरों की तलाश में पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही हैं।

