Greater Noida News / Bharatiya Talk: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रह रही पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर शनिवार देर शाम एक अप्रिय घटना का शिकार हो गईं। गुजरात से आए एक युवक ने उनके घर में जबरन घुसकर उन पर हमला कर दिया। आरोपी ने सीमा का गला घोंटने की कोशिश की और उन्हें थप्पड़ भी मारे। शोर सुनकर परिवार और पड़ोसियों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और प्रारंभिक जांच में उसे मानसिक रूप से अस्थिर बताया है।
घटना का विवरण
शनिवार देर शाम, जब सीमा हैदर अपने रबूपुरा स्थित घर पर थीं, एक अनजान युवक उनके दरवाजे पर आया। दरवाजा बंद पाकर उसने जोर-जोर से लातें मारनी शुरू कर दीं। जब सीमा ने दरवाजा खोला तो युवक ने अचानक उन पर हमला कर दिया। उसने सीमा का गला पकड़कर दबाने की कोशिश की। जब सीमा ने विरोध किया तो आरोपी ने उन्हें तीन-चार जोरदार थप्पड़ मारे।
परिजनों और पड़ोसियों का हस्तक्षेप
सीमा हैदर के शोर मचाने पर उनके परिजन और आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने हमलावर युवक को दबोच लिया। घटना से नाराज लोगों ने आरोपी की पिटाई भी कर दी और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
आरोपी की पहचान और मानसिक स्थिति

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुजरात के सुरेंद्र नगर जिले के टीबी अस्पताल के पास रहने वाले तेजस झानी के रूप में हुई है। वह शनिवार को ही ट्रेन से दिल्ली पहुंचा था और फिर विभिन्न साधनों से रबूपुरा आया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सीमा हैदर और सचिन मीणा ने उस पर काला जादू किया है। हालांकि, एसीपी सार्थक सेंगर के अनुसार, अब तक की पूछताछ और आरोपी के व्यवहार से प्रतीत होता है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। पुलिस ने आरोपी के परिजनों को उसकी गिरफ्तारी की सूचना दे दी है।
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
यह घटना सीमा हैदर की सुरक्षा को लेकर किए जा रहे दावों पर सवाल खड़े करती है, खासकर तब जब हाल ही में पहलगाम हमले के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा चौकसी बरतने की बात कही जा रही थी। गुजरात से आए एक युवक का इस तरह घर में घुसकर हमला कर देना सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की मांग करता है। पुलिस ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और आरोपी के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है।