Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़ : ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए पत्नी की जलाकर हत्या करने के सनसनीखेज मामले में आरोपी पति को पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश के दौरान आरोपी विपिन भाटी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना ने एक बार फिर दहेज जैसी सामाजिक कुरीति और उससे जुड़ी क्रूरता को उजागर कर दिया है।
पुलिस एनकाउंटर का विवरण
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी, सुधीर कुमार के अनुसार, 28 वर्षीय निक्की की हत्या के आरोप में उसके पति विपिन भाटी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। रविवार को पुलिस टीम मामले से जुड़े साक्ष्यों की बरामदगी के लिए उसे सिरसा चौराहे के पास ले जा रही थी। इसी दौरान विपिन ने एक सब-इंस्पेक्टर की पिस्टल छीन ली और पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक गोली विपिन के पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। उसे तत्काल पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
निक्की पायला मर्डर केस: एनकाउंटर में आरोपी पति के पैर में लगी गोली। ग्रेटर नोएडा पुलिस का दावा है कि विपिन भाटी हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था @noidapolice@DCPCentralNoida@partap_nagar#vipinancounter #greaternoida #GreaterNoidaNews #UttarPradesh pic.twitter.com/BUdTlHDrak
— BT News |Bharatiya Talk| (@BharatiyaTalk) August 24, 2025
क्या है पूरा मामला?
यह मामला 21 अगस्त 2025 का है, जब कासना थाना क्षेत्र में निक्की भाटी को गंभीर रूप से जली हुई हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर पति विपिन भाटी और सास दया ने उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी थी। निक्की की शादी 2016 में विपिन से हुई थी और ससुराल पक्ष लगातार 36 लाख रुपये की मांग कर रहा था। गंभीर हालत में निक्की को पहले नोएडा के फोर्टिस अस्पताल और फिर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
इस घटना का एक दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया, जिसे निक्की की बहन कंचन ने रिकॉर्ड किया था। वीडियो में विपिन और उसकी मां निक्की के साथ मारपीट और उसे घसीटते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों में भारी आक्रोश का कारण बना।
परिवार और समाज में आक्रोश
निक्की के पिता भिकारी सिंह पायला ने पुलिस की इस कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा, “विपिन एक अपराधी है और पुलिस ने जो किया वह सही है। हमारी मांग है कि इस मामले में शामिल उसकी मां, पिता और भाई को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उनके घर पर बुलडोजर चलाया जाए।”
वहीं, अस्पताल में इलाज के दौरान आरोपी विपिन ने बेशर्मी से बयान देते हुए कहा, “मुझे कोई पछतावा नहीं है। मैंने उसे नहीं मारा, वह खुद मर गई। पति-पत्नी के बीच झगड़े होना आम बात है।” इस बयान ने लोगों के गुस्से को और भड़का दिया है। सिरसा गांव और आसपास के इलाकों में लोग “निक्की को इंसाफ दो” के नारे के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं और दहेज प्रथा के खिलाफ कठोर कानून बनाने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने इस मामले में हत्या, दहेज उत्पीड़न और आपराधिक साजिश सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। विपिन के माता-पिता और भाई, जो एफआईआर में सह-आरोपी हैं, अभी भी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

