ग्रेटर नोएडा इकोटेक-3: निजी स्कूल की छत पर माली ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Greater Noida Ecotech-3: Gardener commits suicide by hanging himself on the roof of a private school, police investigating

Bharatiya Talk
3 Min Read
ग्रेटर नोएडा इकोटेक-3: निजी स्कूल की छत पर माली ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

 

Greater Noida /भारतीय टॉक न्यूज़ (संवाददाता) : गौतम बुद्ध नगर के थाना इकोटेक-3 क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में कार्यरत एक माली ने मंगलवार को स्कूल की छत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान राकेश (56 वर्ष) के रूप में हुई है, जो स्कूल में ही रहता था। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन शुरुआती जांच में आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह माना जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक, आज दिनांक 04.11.2025 को थाना इकोटेक-3 पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के एक निजी स्कूल में माली का काम करने वाले राकेश पुत्र विश्वनाथ ने आत्महत्या कर ली है। राकेश मूल रूप से तुस्याना, गौतमबुद्धनगर के निवासी थे और उनकी उम्र लगभग 56 वर्ष थी।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि राकेश ने स्कूल की छत पर जाकर फांसी लगा ली। घटना की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए।

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि राकेश स्कूल परिसर में ही बने आवास में रहते थे। पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक का संभवतः कोई पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिस कारण उन्होंने यह कदम उठाया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और परिजनों से पूछताछ के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल, मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *