Greater Noida /भारतीय टॉक न्यूज़ (संवाददाता) : गौतम बुद्ध नगर के थाना इकोटेक-3 क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में कार्यरत एक माली ने मंगलवार को स्कूल की छत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान राकेश (56 वर्ष) के रूप में हुई है, जो स्कूल में ही रहता था। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन शुरुआती जांच में आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह माना जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, आज दिनांक 04.11.2025 को थाना इकोटेक-3 पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के एक निजी स्कूल में माली का काम करने वाले राकेश पुत्र विश्वनाथ ने आत्महत्या कर ली है। राकेश मूल रूप से तुस्याना, गौतमबुद्धनगर के निवासी थे और उनकी उम्र लगभग 56 वर्ष थी।
ग्रेटर नोएडा-संदिग्ध हालत में मिला स्कूल के माली का शव, PODAR LEARN स्कूल में पंखे से लटका मिला शव
🔸मृतक के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस पर कार्रवाई न करने का परिजनों का आरोप
🔸2 माह पहले माली के साले का भी मिला था शव, स्कूल प्रबंधन बना रहे मृतक के परिजनों पर दवाब,… pic.twitter.com/L5v0ZPffp1
— BT News |Bharatiya Talk| (@BharatiyaTalk) November 4, 2025
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि राकेश ने स्कूल की छत पर जाकर फांसी लगा ली। घटना की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि राकेश स्कूल परिसर में ही बने आवास में रहते थे। पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक का संभवतः कोई पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिस कारण उन्होंने यह कदम उठाया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और परिजनों से पूछताछ के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल, मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

