Greater Noida Encounter: इकोटेक-3 पुलिस की इनामी बदमाश से मुठभेड़; 25 हजार का इनामी दानिश गोली लगने से घायल, चोरी की बाइक और तमंचा बरामद

Ecotech-3 Police Encounter: ग्रेटर नोएडा में यामाहा कट के पास पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़। गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार का इनामी दानिश गिरफ्तार। चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद।

Bharatiya Talk
2 Min Read
Greater Noida Encounter: इकोटेक-3 पुलिस की इनामी बदमाश से मुठभेड़; 25 हजार का इनामी दानिश गोली लगने से घायल, चोरी की बाइक और तमंचा बरामद

 

 

ग्रेटर नोएडा/भारतीय टॉक न्यूज़: पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में अपराधियों की कमर तोड़ने का सिलसिला जारी है। रविवार, 11 जनवरी 2026 को थाना इकोटेक-3 पुलिस और एक शातिर अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने के कारण 25 हजार का इनामी बदमाश दानिश घायल हो गया, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया है।

घेराबंदी के दौरान की फायरिंग

पुलिस के अनुसार, इकोटेक-3 थाना पुलिस यामाहा कट के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया, तो वह मोटरसाइकिल तेज कर भागने लगा। पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर यामाहा कट के पास उसकी बाइक फिसल गई। खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश दानिश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।

बंद घरों और फैक्ट्रियों की करता था रैकी

पूछताछ में दानिश ने स्वीकार किया कि वह क्षेत्र में बंद घरों और फैक्ट्रियों की रैकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है। दानिश के पास से बरामद मोटरसाइकिल स्प्लेंडर (UP81CU1657) बिसरख क्षेत्र से चोरी की गई थी, जिसके संबंध में पहले से ही मुकदमा दर्ज है।

अपराधिक इतिहास का लंबा चिट्ठा

31 वर्षीय दानिश पुत्र नवाब मूल रूप से बुलंदशहर के शिकारपुर का रहने वाला है और वर्तमान में बिसरख के एम्नाबाद गांव में रह रहा था। वह इकोटेक-3 थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मामले में लंबे समय से वांछित चल रहा था। उसके खिलाफ इकोटेक-3 और बिसरख थानों में चोरी, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के कुल 8 मुकदमे दर्ज हैं।

विवरणजानकारी
अभियुक्त का नामदानिश (उम्र 31 वर्ष)
इनामी राशि₹ 25,000/-
बरामदगी01 चोरी की बाइक, 01 तमंचा, 02 कारतूस
कुल आपराधिक मामले08 मुकदमे (चोरी, गैंगस्टर एक्ट आदि)

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *