Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: दनकौर, गौतमबुद्धनगर: दनकौर थाना पुलिस और ग्रेटर नोएडा की स्वाट टीम ने एक संयुक्त अभियान में नकली शराब बनाने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। टीम ने दनकौर बाईपास के निकट एक खंडहर हो चुके मकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली शराब और इसे बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। मौके से एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसके अन्य साथी फरार हैं।
ऐसे करते थे गोरखधंधा
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा, सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान पवन कुमार उर्फ पन्नू के रूप में हुई है। पवन अपने साथियों अनिल (डिबाई, बुलंदशहर), छोटू (एटा), बिरजू (करावल नगर, दिल्ली), और सुभाष (बिहार) के साथ मिलकर इस खंडहर में रात के अंधेरे में नकली शराब तैयार करता था। ये गिरोह बेहद शातिराना तरीके से काम करता था। शराब तैयार करने के बाद उसे प्लास्टिक के पव्वों में भरकर उन पर नकली होलोग्राम और ‘मिस इंडिया’ मार्का के रैपर लगाए जाते थे, ताकि वे बिल्कुल असली लगें। इसके बाद इन बोतलों को गत्ते की पेटियों में पैक किया जाता था, जिन पर बाकायदा “फ़ॉर सेल इन यूपी” (उत्तर प्रदेश में बिक्री के लिए) लिखा होता था, और फिर इसे आसपास के जिलों में सप्लाई कर दिया जाता था।

आरोपी का आपराधिक इतिहास और बरामदगी
गिरफ्तार किया गया 40 वर्षीय पवन कुमार उर्फ पन्नू, ग्राम चीती (थाना दनकौर) का मूल निवासी है और वर्तमान में गाजियाबाद के लोनी इलाके में रह रहा था। पुलिस के अनुसार, पवन का एक लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर और दिल्ली में शराब तस्करी और चोरी जैसे गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस टीम ने मौके से निम्नलिखित सामग्री बरामद की है:
एक नीले ड्रम में 200 लीटर तैयार नकली शराब और एक खाली ड्रम।
40 लीटर एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल (ENA) से भरी एक कैन।
6900 खाली प्लास्टिक पव्वे और 1047 ढक्कन।
227 ‘मिस इंडिया’ मार्का के स्टीकर और 2 बंडल नकली होलोग्राम।
पैकिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले 233 गत्ते।
एक 300 लीटर की पानी की टंकी, 2 बाल्टी, 2 मग, और 2 चार्जेबल एलईडी लाइटें।
पुलिस ने आरोपी पवन के खिलाफ थाना दनकौर में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसके फरार साथियों अनिल, छोटू, बिरजू और सुभाष की सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से नकली शराब के अवैध कारोबार पर एक बड़ी चोट लगी है और आगे की जांच जारी है।

