Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़: दिल्ली-एनसीआर में चोरों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र का है, जहाँ गुलिस्तानपुर गांव में बदमाशों ने एक मनी ट्रांसफर की दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने बड़ी चालाकी से दुकान की छत काटी और अंदर दाखिल होकर नकदी सहित कीमती मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
ग्रेटर नोएडा:- ग्रेटर नोएडा में चोरों के हौसले बुलंद, गुलिस्तानपुर गांव में मनी ट्रांसफर की दुकान में चोरों ने छत को काटकर मोबाईल और नकदी की चोरी, रात के समय वारदात को दिया अंजाम,
वीडियो हुआ वायरल।- PS सूरजपुर
@noidapolice @DCPCentralNoida#Bharatiyatalknews #GreaterNoida pic.twitter.com/OY9DtC85qj— BT News |Bharatiya Talk| (@BharatiyaTalk) December 18, 2025
दुकान की छत काटकर अंदर घुसे चोर
मिली जानकारी के मुताबिक, गुलिस्तानपुर गांव निवासी फैजान अली गांव में ही मनी ट्रांसफर और मोबाइल की दुकान चलाते हैं। बुधवार की रात वह रोजाना की तरह अपनी दुकान बंद कर घर गए थे। बृहस्पतिवार सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे, तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। दुकान की छत का एक हिस्सा कटा हुआ था और अंदर रखा सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
दुकान में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरों की फुटेज खंगालने पर पता चला कि यह गिरोह काफी शातिर था। फुटेज में एक चोर छत के रास्ते दुकान के अंदर उतरता दिखाई दे रहा है।
🔸अंदर घुसे चोर ने टॉर्च की रोशनी की मदद से पूरी दुकान की तलाशी ली।
🔸दुकानदार फैजान अली के अनुसार, चोर गल्ले में रखी 6,000 रुपये की नकदी और 10 कीमती मोबाइल फोन समेट ले गए।
🔸सीसीटीवी फुटेज से यह भी अंदेशा लगाया जा रहा है कि एक आरोपी अंदर घुसा था, जबकि उसके साथी छत पर रहकर सामान ले रहे थे।
पुलिस जांच और वैधानिक कार्रवाई
पीड़ित दुकानदार ने घटना की सूचना तुरंत सूरजपुर कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

