ग्रेटर नोएडा: गुलिस्तानपुर में फिल्मी अंदाज में चोरी, दुकान की छत काटकर मोबाइल और नकदी ले उड़े बदमाश

Greater Noida: Filmy style theft in Gulistanpur, miscreants cut the roof of the shop and fled with mobile and cash.

Bharatiya Talk
3 Min Read
ग्रेटर नोएडा: गुलिस्तानपुर में फिल्मी अंदाज में चोरी, दुकान की छत काटकर मोबाइल और नकदी ले उड़े बदमाश

Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़: दिल्ली-एनसीआर में चोरों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र का है, जहाँ गुलिस्तानपुर गांव में बदमाशों ने एक मनी ट्रांसफर की दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने बड़ी चालाकी से दुकान की छत काटी और अंदर दाखिल होकर नकदी सहित कीमती मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

दुकान की छत काटकर अंदर घुसे चोर

मिली जानकारी के मुताबिक, गुलिस्तानपुर गांव निवासी फैजान अली गांव में ही मनी ट्रांसफर और मोबाइल की दुकान चलाते हैं। बुधवार की रात वह रोजाना की तरह अपनी दुकान बंद कर घर गए थे। बृहस्पतिवार सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे, तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। दुकान की छत का एक हिस्सा कटा हुआ था और अंदर रखा सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

दुकान में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरों की फुटेज खंगालने पर पता चला कि यह गिरोह काफी शातिर था। फुटेज में एक चोर छत के रास्ते दुकान के अंदर उतरता दिखाई दे रहा है।

🔸अंदर घुसे चोर ने टॉर्च की रोशनी की मदद से पूरी दुकान की तलाशी ली।

🔸दुकानदार फैजान अली के अनुसार, चोर गल्ले में रखी 6,000 रुपये की नकदी और 10 कीमती मोबाइल फोन समेट ले गए।

🔸सीसीटीवी फुटेज से यह भी अंदेशा लगाया जा रहा है कि एक आरोपी अंदर घुसा था, जबकि उसके साथी छत पर रहकर सामान ले रहे थे।

पुलिस जांच और वैधानिक कार्रवाई

पीड़ित दुकानदार ने घटना की सूचना तुरंत सूरजपुर कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

 

 

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *