Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़ : ग्रेटर नोएडा। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के सख्त रुख के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। प्राधिकरण ने हैबतपुर गाँव के पास हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में अवैध रूप से बसाई जा रही “शिवम एंक्लेव” कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया। इस अभियान में लगभग 10,000 वर्ग मीटर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है। कार्रवाई के दौरान 10 से अधिक पक्के मकानों और 15 बाउंड्री वॉल को ध्वस्त कर दिया गया।
प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर, परियोजना विभाग और भूलेख विभाग की टीम ने सिंचाई विभाग और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर यह संयुक्त अभियान चलाया। सुबह करीब 7 बजे चार जेसीबी और तीन डंपरों के साथ टीम मौके पर पहुंची और दो घंटे के भीतर अवैध निर्माणों को जमींदोज कर दिया। भू-माफिया इस क्षेत्र में भोले-भाले लोगों को सस्ते प्लॉट का लालच देकर अवैध कॉलोनी बसा रहे थे। रोजगार की तलाश में आए कई लोगों ने अपनी जीवन भर की कमाई लगाकर यहां घर बना लिए थे।
प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने चेतावनी देते हुए कहा, “ग्रेटर नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में बिना अनुमति या नक्शा पास कराए किसी भी तरह का निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह डूब क्षेत्र ही क्यों न हो। ऐसे सभी अवैध निर्माणों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।” उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से उसकी स्थिति के बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि वे भू-माफिया के जाल में फंसने से बच सकें।
यह कार्रवाई एनजीटी में दायर एक याचिका के बाद हुई, जिसमें डूब क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण पर चिंता जताई गई थी। एनजीटी ने सिंचाई विभाग को कार्रवाई कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया था। इसी आदेश के अनुपालन में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्राम हैबतपुर के खसरा संख्या 180, 181, 184, 194 सहित कई अन्य नंबरों पर स्थित जमीन को खाली कराया। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह के अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

