ग्रेटर नोएडा: प्रेम विवाह करने पर युवती की हत्या, पिता और भाई गिरफ्तार

Greater Noida: Girl murdered for marrying for love, father and brother arrested

Bharatiya Talk
3 Min Read
ग्रेटर नोएडा: प्रेम विवाह करने पर युवती की हत्या, पिता और भाई गिरफ्तार

 

Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा के चिपियाना बुजुर्ग गांव में प्रेम विवाह करने वाली 20 वर्षीय युवती नेहा की उसके पिता और भाई ने कथित तौर पर हत्या कर दी। युवती का शव उसके पिता के घर में पंखे से लटका मिला। पुलिस ने युवती के पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पिता और भाई गिरफ्तार

थाना बिसरख पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पिता भानु राठौर और भाई हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उनसे हत्या के कारणों और घटनाक्रम के बारे में पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में प्रेम विवाह के चलते हत्या की बात सामने आई है।

पुलिस जांच जारी

पुलिस के अनुसार, नेहा ने दो दिन पहले गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में दूसरी बिरादरी के युवक सूरज से प्रेम विवाह किया था। सूरज हापुड़ जिले के बाबूगढ़ छावनी थाना क्षेत्र के बेसलौटा गांव का रहने वाला है। विवाह के बाद नेहा ने अपने पिता भानु को इस बारे में बताया था। पिता ने नेहा को घर बुलाया और वह रात को वहीं रुकी। अगले दिन, बुधवार को नेहा का शव उसके पिता के घर में पंखे से लटका मिला।

शव बरामद

घटना की सूचना मिलते ही बिसरख पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि मामला आत्महत्या का नहीं बल्कि हत्या का है। नेहा के पति सूरज ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसके ससुर और साले ने उसकी पत्नी की हत्या की है।

प्रेम विवाह

नेहा और सूरज के प्रेम विवाह से नेहा का परिवार नाराज था। पुलिस का मानना है कि परिवार ने प्रेम विवाह के कारण हुई बदनामी के चलते नेहा की हत्या कर दी। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और प्रेम विवाह को लेकर समाज में व्याप्त रूढ़िवादी मानसिकता एक बार फिर उजागर हुई है।

 

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!